शिमला: प्रदेश में लोगों को अभी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 2 से 4 सितम्बर को प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. विभाग मुताबिक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होगी और इस दौरान विजिबिलिटी भी कम रहेगी.
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जिला ऊना में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 35.0 °c और न्यूनतम तापमान 24°c रहेगा. वहीं, प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में रहेगा. लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 25°c और न्यूनतम तापमान 24°c रहेगा. राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 23°c और न्यूनतम तापमान 16°c रहेगा.
शिमला, हमीरपुर, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा सहित अधिकांश मध्यवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश होगी. 10 सितंबर के बाद प्रदेश में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने की संभावना है. प्रदेश के कई इलाकों में भूस्खलन भी हो सकता है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह इन क्षेत्रों का रुख न करें और वाहन संभल कर चलाएं.