शिमला: पहाड़ों पर दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम बिल्कुल साफ हो गया है. राजधानी सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली हुई है. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है.
शिमला में शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन रविवार सुबह धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी में सुबह तापमान 2.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि कुफरी में तापमान माइन्स डिग्री और केलांग में तापमान माइन्स 4.3 रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें: विश्वभर में महिला दिवस की धूम, कुल्लू में छात्राओं को दी आर्थिक स्वावलंबन की जानकारी
पश्चिमी विक्षोभ की वजह मौसम ने फिर करवट बदली है. पिछले तीन दिनों से चंबा की पहाड़ियों पर जमकर हिमपात हो रहा है, जबकि निचले इलाकों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. शनिवार को निचले इलाकों में बारिश हुई, जबकि ऊंचाई पर बसे गांवों समेत पहाड़ों पर हिमपात का दौर जारी रहा. ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.