शिमला: रंगों का उत्सव होली प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है, इस साल 10-11 मार्च को पूरे देश में होली खेली जाएगी, वैसे हिंदू धर्म में जितने भी त्योहार मनाए जाते हैं, सभी को सौभाग्य और समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है. होली भी ऐसे ही त्योहारों की सूची में शामिल है, ये पर्व हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पहली तिथि को मनाया जाता है.
होली जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हर कोई होली को शानदार और यादगार बनाने की कोशिश में रहता है. इसलिए ईटीवी भारत होली के अनोखे-अलबेले 11 रंगों के बारे में बता रहा है. जिनका अपना अलग ही राग-रंग है.
महाराष्ट्र की 'शिमगा, रंग पंचमी'
⦁ महाराष्ट्र में होली रंग पंचमी या शिमगा नाम से मनाई जाती है
⦁ एक रात पहले होलिका दहन की परंपरा है.
⦁ सुबह से लोग गीले-सूखे रंगों से होली खेलते हैं.
⦁ होली का उत्सव यहां एक हफ्ते तक चलता है.
राजस्थान की रॉयल होली
राजस्थानी होली का रॉयल ठाठ देखते ही बनता है
⦁ राजस्थान में होली रॉयल होली नाम से मनाई जाती है
⦁ यहां भी होलिका दहन की परंपरा है
⦁ मेवाड़ राजघराना भव्य कार्यक्रम करता है
⦁ होली के दिन फैंसी जुलूस निकलता है
⦁ जुलूस में सजे घोड़े और शाही बैंड शामिल होता है.
पंजाब की 'होला मोहल्ला' होली
पंजाब में होला मोहल्ला के रूप में मनाई जाती है होली
⦁ पंजाब में होला मोहल्ला के नाम से मनाई जाती है होली
⦁ होली के एक दिन बाद होता है विशेष कार्यक्रम
⦁ इस दिन सिख योद्धाओं की बहादुरी को याद किया जाता है
⦁ होला मोहल्ला को निहंग सिखों के रूप में जाना जाता है
⦁ उत्सव के दौरान पारंपरिक मार्शल आर्ट भी होता है
⦁ रंगोत्सव में संगीत और नृत्य भी खूब होता है
उत्तराखंड की काहिला होली
⦁ उत्तराखंड में बैशाखी होली, महिला होली, खादी होली मनाई जाती है
⦁ होली उत्सव में पारंपरिक परिधानों को दान किया जाता है
⦁ लोक धुनों पर लोग नृत्य करते हैं
⦁ एक-दूसरे के चेहरे पर रंग लगाते हैं
⦁ लोग नाचते-गाते एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं.
उत्तर प्रदेश की लट्ठमार होली
⦁ मथुरा में मनाई जाती है लट्ठमार होली
⦁ इस दिन पुरूषों पर लाठियां बरसाती हैं महिलाएं
⦁ ढाल से खुद का बचाव करते हैं पुरूष
⦁ पारंपरिक वेश-भूषा में झूमता है पूरा शहर
बिहार की फगवा होली
⦁ बिहार में फगवा होली की अपनी परंपरा है
⦁ एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है
⦁ पारंपरिक संगीत के साथ होली मनाई जाती है
⦁ रंग-गुलाल से खेली जाती है होली
⦁ पूरे माह फाग गीतों से गूंजता है माहौल
मणिपुर की योसंग होली
⦁ छह दिन तक चलता है होली का उत्सव
⦁ देसी परंपराओं की दिखती है झलक
⦁ सूखे-गीले रंगों से मनायी जाती है होली
⦁ पारंपरिक परिधान की दिखती है झलक
पश्चिम बंगाल की डोल जात्रा होली
⦁ बंगाल में होली के दूसरे दिन डोल जात्रा मनाई जाती है
⦁ डोल जात्रा के उत्सव में दिखती है समृद्ध बंगाली संस्कृति
⦁ पीले रंग की पोषाक में नजर आती हैं महिलाएं
⦁ उत्सव के दौरान रवींद्रनाथ टैगोर की कविता का पाठ
⦁ भव्य शोभायात्रा गायन और नृत्य का आयोजन
ओडिशा की डोला होली
⦁ ओडिशा में मनाई जाती है डोला होली
⦁ इस दिन भगवान जगन्नाथ का निकलता है जुलूस
⦁ पारंपरिक नृत्यों का होता है आयोजन
केरल की 'उकुली, मंजुल कुली' होली
⦁ केरल में मंजुल कुली के रूप में मनाई जाती है होली
⦁ कोंकणी समुदाय पारंपरिक तरीके से मनाता है उकुली
⦁ हल्दी और मंजुल कुली से खेली जाती है यहां होली
गोवा की शिग्मो होली
⦁ गोवा में शिगमो वसंत के रूप में मनाई जाती है होली
⦁ सड़क पर किसान करते हैं पारंपरिक नृत्य
⦁ पारंपरिक शिगमो परेड का भी होता है आयोजन
आपसी प्रेम सौहार्द का प्रतीक ये पर्व पूरे देश में मनाया जाता है, भले ही अलग-अलग राज्यों में इसका नाम अलग है, पर इस दिन सारे गिले-शिकवे मिटाकर लोग एक-दूसरे को प्यार और भाई चारे का रंग लगाते हैं.
ये भी पढ़ें: SPECIAL: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होली, जानें कब से शुरू हुआ था रंगों का पर्व