शिमलाः शहर में लोगों को मटमैला पानी पिलाया जा रहा है. वीरवार को शहर में मटमैला पानी की शिकायत लेकर नगर निगम शिमला आयुक्त ऑफिस एक महिला पहुंची. जाखू में लोकेश्वरी किराए के मकान में रहती है. उनका आरोप है कि उसके घर में पानी की सप्लाई ठीक नहीं हो रही है. पिछले 6 महीने से लगातार ही पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं हैं.
महिला ने लगाए ये आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि शिमला जल प्रबंधन निगम के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को कई बार इससे अवगत करवाया, शहर की मेयर सत्या कौंडल व स्थानीय पार्षद अर्चना धवन को भी इसके बारे में जानकारी दी, लेकिन कहीं से भी राहत नहीं मिली. इसलिए वीरवार को उन्होंने मजबूरन पानी के सैंपल लेकर आयुक्त के ऑफिस पहुंचना पड़ा. उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने से उनके घर में पानी को उबाल कर पीना पड़ रहा है. आलम ये है कि घर में पानी से कई बार इतनी बदबू आती है कि इसे बाहर ही रखना पड़ता है.
समस्या का हल करने के दिए निर्देश
नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली ने महिला की शिकायत पर अधिकारियों को महिला से घर से पानी के सैंपल लेने व महिला की समस्या का हल करने के निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: झंडी मामले में विपक्ष के आरोपों पर पलटवार, सैजल बोले: अंदर सहमति, बाहर विरोध, ये उचित नहीं