शिमलाः भूख हड़ताल पर बैठे आनी विधानसभा क्षेत्र के 58 ग्राम पचायतों के जल वाहक, दैनिक भोगी यूनियन ने आखिरकार 9 दिनों के बाद क्रमिक भूख हड़ताल को खत्म कर दिया है. एसडीएम आनी चेतसिंह के आग्रह पर जलवाहकों ने ये अनशन खत्म किया. बता दें कि जल वाहक यूनियन पिछले 9 दिनों से क्रमिक भूख हडताल पर थे. उनकी मांग है कि निरमण्ड के जलवाहकों को जल्द नियमित किया जाए और सभी मांगें जल्द पुरी की जाए. इस बारे यूनियन के सदस्य स्थानीय विधायक किशोरीलाल सागर की अध्यक्षता में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिले थे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
यूनियन के प्रधान रामलाल ने बताया कि आनी निरमण्ड के जलवाहकों ने 9 दिनों तक लगातार क्रमिक भूख हडताल की. यूनियन ने सरकार से मांग की है कि आनी और निरमण्ड के जलवाहकों को जल्द नियमित किया जाए.
इससे पहले प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरी करने का आश्वासन दे चुकी है. एसडीएम आनी ने कहा कि जलवाहकों की मांगें सरकार तक भेज दी गई है और सरकार उसे जल्द पूरा करेगी.