ETV Bharat / state

जल वाहक यूनियन ने खत्म की क्रमिक भूख हड़ताल , SDM के आग्रह पर लिया फैसला - जल वाहक यूनियन

यूनियन के प्रधान रामलाल ने बताया कि आनी निरमण्ड के जलवाहकों ने 9 दिनों तक लगातार क्रमिक भूख हडताल की. यूनियन ने सरकार से मांग की है कि आनी और निरमण्ड के जलवाहकों को जल्द नियमित किया जाए.

यूनियन ने खत्म की क्रमिक भूख हड़ताल.
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 7:28 PM IST

शिमलाः भूख हड़ताल पर बैठे आनी विधानसभा क्षेत्र के 58 ग्राम पचायतों के जल वाहक, दैनिक भोगी यूनियन ने आखिरकार 9 दिनों के बाद क्रमिक भूख हड़ताल को खत्म कर दिया है. एसडीएम आनी चेतसिंह के आग्रह पर जलवाहकों ने ये अनशन खत्म किया. बता दें कि जल वाहक यूनियन पिछले 9 दिनों से क्रमिक भूख हडताल पर थे. उनकी मांग है कि निरमण्ड के जलवाहकों को जल्द नियमित किया जाए और सभी मांगें जल्द पुरी की जाए. इस बारे यूनियन के सदस्य स्थानीय विधायक किशोरीलाल सागर की अध्यक्षता में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिले थे.

एसडीएम आनी चेतसिंह
undefined


यूनियन के प्रधान रामलाल ने बताया कि आनी निरमण्ड के जलवाहकों ने 9 दिनों तक लगातार क्रमिक भूख हडताल की. यूनियन ने सरकार से मांग की है कि आनी और निरमण्ड के जलवाहकों को जल्द नियमित किया जाए.
इससे पहले प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरी करने का आश्वासन दे चुकी है. एसडीएम आनी ने कहा कि जलवाहकों की मांगें सरकार तक भेज दी गई है और सरकार उसे जल्द पूरा करेगी.

शिमलाः भूख हड़ताल पर बैठे आनी विधानसभा क्षेत्र के 58 ग्राम पचायतों के जल वाहक, दैनिक भोगी यूनियन ने आखिरकार 9 दिनों के बाद क्रमिक भूख हड़ताल को खत्म कर दिया है. एसडीएम आनी चेतसिंह के आग्रह पर जलवाहकों ने ये अनशन खत्म किया. बता दें कि जल वाहक यूनियन पिछले 9 दिनों से क्रमिक भूख हडताल पर थे. उनकी मांग है कि निरमण्ड के जलवाहकों को जल्द नियमित किया जाए और सभी मांगें जल्द पुरी की जाए. इस बारे यूनियन के सदस्य स्थानीय विधायक किशोरीलाल सागर की अध्यक्षता में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिले थे.

एसडीएम आनी चेतसिंह
undefined


यूनियन के प्रधान रामलाल ने बताया कि आनी निरमण्ड के जलवाहकों ने 9 दिनों तक लगातार क्रमिक भूख हडताल की. यूनियन ने सरकार से मांग की है कि आनी और निरमण्ड के जलवाहकों को जल्द नियमित किया जाए.
इससे पहले प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरी करने का आश्वासन दे चुकी है. एसडीएम आनी ने कहा कि जलवाहकों की मांगें सरकार तक भेज दी गई है और सरकार उसे जल्द पूरा करेगी.

9 दिनों के बाद क्रमिक भूख हडताल समापत , एसडीमए ने पिलाया जूस

रामपुर बुशहर, 8 फरवरी मीनाक्षी 
आनी विधानसभा क्षेत्र की 58 ग्रांम पचायतों के जल 
वाहक,दैनिक भोगी,यूनियन के सदस्यों ने अपनी नियमित करने की 
मांग को लेकर क्रमिक भूख हडताल शुरू की हुई थी। जल 
वाहक यूनियन के प्रधान रामला, धनीराम,वलवीर,रूपदासी,राजूदेवी 
आदि ने बताया कि आनी निरमण्ड के जलवाहकों ने 9 दिनों तक 
लगातार क्रमिक भूख हडताल की है। यूनियन ने सरकार से मांग की 
है कि आनी , निरमण्ड के जलवाहकों को जल्द नियमित किया जाए और 
सभी मांगे जल्द पुरी की जाए इस बारे यूनियन के सदस्य स्थानीय 
विधायक किशोरीलाल सागर की अध्यक्षता में हिमाचल के 
मुख्यत्री से भी मिले। जिस पर उन्हें प्रदेश सरकार ने उनकी मांग 
पुरी करने का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को एसडीएम आनी 
चेतसिहं स्वयं राजारघुबीरसिहं मैदान गए जहां पर 9 दिनों से 
जलवाहक भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे उनसे मिले सभी को जूस 
पिलाया और सरकार की ओर से जलवाहकों को अनशन बन्द करने 
का आग्रह किया गया। 
एसडीएम ने कहा कि जलववाहक की मांगें सरकार 
तक भेज दी गई है सरकार उसे जल्द पुरा करेगी। इस अवसर पर जलवाहक 
यूनियन के प्रधान रामलाल,प्रकाश,भागचन्द,रामदास,सन्तोष 
कुमार,उगमराम,आदि सदस्य थे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.