ETV Bharat / state

मार्च से हर माह आएगा पानी का बिल,पॉश मशीन से मौके पर कटेगा बिल - जल प्रबधंन निगम

शिमला शहर के लोगों को जल्द ही हर माह पानी का बिल भरना होगा. शिमला जल प्रबधंन निगम हर माह उपभोगताओं को बिल देने की तैयारी कर रहा है. पानी के बिल पॉश मशीनों से काटे जाएगे. इसके साथ ही निगम लोगों को एप्प के माध्यम से ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा भी देगा.

Shimla Water Management Corporation
मार्च से हर माह आएगा पानी का बिल.
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:22 PM IST

शिमला: शिमला शहर के लोगों को जल्द ही हर माह पानी का बिल भरना होगा. शिमला जल प्रबधंन निगम हर माह उपभोगताओं को बिल देने की तैयारी कर रहा है.

वहीं, पानी के बिल पॉश मशीनों से काटे जाएंगे. लाइनमैन पॉश मशीन से बिल काटेगा और उसी समय लोग पानी के बिल का भुगतान भी कर सकेंगे. जल प्रबंधन जल्द ही पॉश मशीनें खरीदने जा रहा है, जिससे लोगों को बिल जमा करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल सके. निगम ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा भी देगा. इसके लिए जल निगम एक एप्प भी तैयार कर रहा है. निगम का दावा है कि मार्च माह से यह सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

जल प्रबधंन निगम के एजीएम विजय गुप्ता का कहना है कि बिजली विभाग की तर्ज पर ही लोगों को पॉश मशीनों से बिल दिया जाएगा, लेकिन निगम लोगों को मौके पर ही बिल जमा करवाने की सुविधा देने जा रहा है. शहर के लोगों को हर माह बिल दिए जाएंगे. इसके अलावा डाटा इकट्ठा किया जा रहा है और जल्द ही लोगों को ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा भी दी जाएगी.

बता दें जल प्रबधंन निगम की और से लोगों को 6-6 महीने के बिल एक साथ दिए जा रहे हैं, जिससे लोगों पर एक साथ बोझ पड़ रहा है. 6 महीने के बिल देना लोगों को मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही मासिक बैठक में पार्षद भी इस मामले को उठा चुके हैं और हर माह बिल देने की मांग कर चुके हैं.

शिमला: शिमला शहर के लोगों को जल्द ही हर माह पानी का बिल भरना होगा. शिमला जल प्रबधंन निगम हर माह उपभोगताओं को बिल देने की तैयारी कर रहा है.

वहीं, पानी के बिल पॉश मशीनों से काटे जाएंगे. लाइनमैन पॉश मशीन से बिल काटेगा और उसी समय लोग पानी के बिल का भुगतान भी कर सकेंगे. जल प्रबंधन जल्द ही पॉश मशीनें खरीदने जा रहा है, जिससे लोगों को बिल जमा करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल सके. निगम ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा भी देगा. इसके लिए जल निगम एक एप्प भी तैयार कर रहा है. निगम का दावा है कि मार्च माह से यह सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

जल प्रबधंन निगम के एजीएम विजय गुप्ता का कहना है कि बिजली विभाग की तर्ज पर ही लोगों को पॉश मशीनों से बिल दिया जाएगा, लेकिन निगम लोगों को मौके पर ही बिल जमा करवाने की सुविधा देने जा रहा है. शहर के लोगों को हर माह बिल दिए जाएंगे. इसके अलावा डाटा इकट्ठा किया जा रहा है और जल्द ही लोगों को ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा भी दी जाएगी.

बता दें जल प्रबधंन निगम की और से लोगों को 6-6 महीने के बिल एक साथ दिए जा रहे हैं, जिससे लोगों पर एक साथ बोझ पड़ रहा है. 6 महीने के बिल देना लोगों को मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही मासिक बैठक में पार्षद भी इस मामले को उठा चुके हैं और हर माह बिल देने की मांग कर चुके हैं.

Intro:शिमला शहर के लोगो को जल्द ही हर माह पानी का बिल आएगा। शिमला जल प्रबधंन निगम जल्द ही हर माह उपभोगताओं को बिल देने की तैयारी कर रहा है। यही नही पानी के बिल पॉश मशीनों से काटे जायेगे। लाइनमैन ही पॉश मशीन से बिल काटेगा ओर उसी समय लोग पानी के बिल का भुगतान भी कर सकेंगे। जल प्रबंधन जल्द ही पॉश मशीनें खरीदने जा रहा है। ताकि लोगो को बिल जमा करवाने के दफ्तरों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल सके। निगम की तरह से ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा भी देगा। इसके लिए जल निगम द्वारा एप्प भी तैयार की जा रही है। निगम का दावा है कि मार्च माह से ये सुविधा लोगो को मिलनी शुरू हो जाएगी।


Body:जल प्रबधंन निगम के एजीएम विजय गुप्ता का कहना है कि बिजली विभाग की तर्ज पर ही लोगो को पॉश मशीनों से बिल दिया जाएगा लेकिन निगम लोगो को मौके पर ही बिल जमा करवाने की सुविधा देने जा रहा है और जल्द ही लोगो को हर माह बिल दिए जायेगे। इसके।अलावा डाटा इकट्ठा किया जा रहा है और जल्द ही ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा भी लोगो को दी जाएगी।


Conclusion:बता दे जल प्रबधंन निगम द्वारा लोगो को छे छे महीने के बिल लोगो को एक साथ दिए जा रहे है जिससे लोगो पर एक साथ बोझ पड़ रहा है। छे महीने के बिल देना लोगो को भी मुश्किल हो रहा है। पार्षद भी मासिक बैठक में इस मामले को उठा चुके है ओर हर माह बिल देने की मांग कर चुके है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.