ETV Bharat / state

कालका-शिमला ट्रैक पर क्रिसमस पर रचा जाएगा इतिहास, 6 कोचों के साथ ट्रैक पर चलेगी विस्टा डॉम कोच - कालका-शिमला ट्रैक

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर एक बार फिर से इतिहास रचा जाएगा. ये इतिहास क्रिसमस के मौके पर हिमदर्शन एक्सप्रेस रचाएगी.

Shimla kalka railway track
शिमला कालका रेलवे ट्रैक
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 10:11 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 10:51 PM IST

शिमला: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर एक बार फिर से इतिहास रचा जाएगा. ये इतिहास क्रिसमस के मौके पर हिमदर्शन एक्सप्रेस रचाएगी. छह कोच वाली इस ट्रेन में सभी कोच विस्टा डॉम कोच होंगे. ये भारतीय रेलवे की पहली ट्रेन होगी जो विस्टा डॉम कोच के साथ चलाई जा रही है. 25 दिसंबर 2019 से 24 दिसंबर 2020 तक यानी एक साल तक विस्टा डॉम कोच के साथ ही ये हिम दर्शन ट्रेन चलाई जाएगी.

ट्रेन को चलाने का मकसद पर्यटकों को हेरिटेज ट्रैक के सफर का आनंद देना है तो वहीं पर्यटन को बढ़ावा देना भी है. इस ट्रेन में छह कोच के साथ एक लग्जरी कोच भी शामिल होगा. सभी कोच फर्स्ट क्लास एसी विस्टा डॉम कोच होंगे, जिसमें पर्यटक प्राकृतिक और मनोरम दृश्यों का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

वीडियो

हर एक कोच में घूमने वाली कुशन सीट्स लगाई गई हैं. हर एक विस्टा डॉम कोच में 15 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों माध्यम से रखी गई है. एक तरफ की यात्रा के लिए इसका किराया 630 रुपये तय किया गया है. रेलवे की ओर से अभी तक कहीं भी एक साथ इतने विस्टा डॉम कोच वाली ट्रेन नहीं चलाई गई है.

ट्रेन कालका स्टेशन से शिमला के लिए सुबह 7 बजे चलेगी और दोपहर 12:55 पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. शिमला से दोपहर 3:50 पर कालका के लिए रवाना होगी ओर 9 बजकर 15 मिनट पर ये ट्रेन कालका पहुंचेगी.

शिमला: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर एक बार फिर से इतिहास रचा जाएगा. ये इतिहास क्रिसमस के मौके पर हिमदर्शन एक्सप्रेस रचाएगी. छह कोच वाली इस ट्रेन में सभी कोच विस्टा डॉम कोच होंगे. ये भारतीय रेलवे की पहली ट्रेन होगी जो विस्टा डॉम कोच के साथ चलाई जा रही है. 25 दिसंबर 2019 से 24 दिसंबर 2020 तक यानी एक साल तक विस्टा डॉम कोच के साथ ही ये हिम दर्शन ट्रेन चलाई जाएगी.

ट्रेन को चलाने का मकसद पर्यटकों को हेरिटेज ट्रैक के सफर का आनंद देना है तो वहीं पर्यटन को बढ़ावा देना भी है. इस ट्रेन में छह कोच के साथ एक लग्जरी कोच भी शामिल होगा. सभी कोच फर्स्ट क्लास एसी विस्टा डॉम कोच होंगे, जिसमें पर्यटक प्राकृतिक और मनोरम दृश्यों का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

वीडियो

हर एक कोच में घूमने वाली कुशन सीट्स लगाई गई हैं. हर एक विस्टा डॉम कोच में 15 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों माध्यम से रखी गई है. एक तरफ की यात्रा के लिए इसका किराया 630 रुपये तय किया गया है. रेलवे की ओर से अभी तक कहीं भी एक साथ इतने विस्टा डॉम कोच वाली ट्रेन नहीं चलाई गई है.

ट्रेन कालका स्टेशन से शिमला के लिए सुबह 7 बजे चलेगी और दोपहर 12:55 पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. शिमला से दोपहर 3:50 पर कालका के लिए रवाना होगी ओर 9 बजकर 15 मिनट पर ये ट्रेन कालका पहुंचेगी.

Intro:नोट:पैकेज व्रैप से चैक करें।

विश्वधरोहर कालका- शिमला रेल लाइन पर एक बार फिर से इतिहास रचा जाएगा। यह इतिहास ट्रैक पर क्रिसमस पर हिमदर्शन एक्सप्रेस नई ट्रेन चला कर रचा जाएगा। इस ट्रेन की खास बात यह है कि 6 कोच वाली इस ट्रेन में सभी कोच विस्टाडॉम कोच होंगें। यह भारतीय रेलवे की पहली ट्रेन होगी जो विस्टा डॉम कोच के साथ चलाई जा रही है। 25 दिसंबर से 24 दिसंबर तक यानी एक साल तक विस्टा डॉम कोच के साथ ही यह हिम दर्शन ट्रेन चलाई जाएगी। हॉलीडे स्पेशल के रूप ने यह टॉय ट्रेन ट्रैक पर रेलवे की ओर से चलाई जा रही है ओर इसको चलाने का मकसद जहां पर्यटकों को इस हैरिटेज ट्रैक के सफर का आनंद देना है तो वहीं पर्यटन को बढ़ावा देना भी है।


Body:6 कोच ओर 1 लगेज कोच भी शामिल होगा। यह 6 कोच जहां फर्स्टक्लास एसी विस्टा डॉम कोच होंगें जिसमें पर्यटक सफर करने पर ट्रैक के प्राकृतिक और मनोरम दृश्यों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसे इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इसकी छत भी पारदर्शी कांच की बनाई गई हैं। बड़ी-बड़ी खिड़कियां इन विस्टा डॉम कोच में लगाई गई है। क्लास टॉप रूफ ओर यूपीएससी विंडो वाले हैं। इसके साथ ही इन कोच में एलईडी के साथ ही चार्जिंग के मॉड्यूलर स्विच भी उपलब्ध है। वहीं टॉइलट भी मॉडर्न तरीके से बनाए गए है। शौचालय ने वॉशवेसिन,स्टील का डस्टबिन के साथ ही वेस्टर्न कमोड भी लगाए गए है। तापमान को बनाए रखने के लिए यहां हर एक कोच में एसी का भी प्रावधान है।


Conclusion:हर एक कोच में घूमने वाली कुशन सीट्स लगाई गई है। हर एक विस्टा डॉम कोच में 15 यात्री एक साथ सफर कर सकते है। पर्यटक इस नई ट्रेन ने सफर कर सकें इसके लिए इसकी बुकिंग ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों माध्यम से रखी गई है। एक तरफ की यात्रा के लिए इसका किराया 630 रुपए तय किया गया है। रेलवे की ओर से अभी तक कंही भी एक साथ इतने विस्टा डॉम कोच वाली ट्रेन नहीं चलाई जा रही है । हर कोच में 15 सीटें रखी गई है। इन कोच में इंटीरियर का भी खास ध्यान रखा गया है। वुडन इंटीरियर इन सभी कोच में दिया गया है।

बॉक्स:

यह रहेगी हिम दर्शन टॉय ट्रेन की टाइमिंग

यह ट्रेन कालका स्टेशन से शिमला के लिए सुबह 7 बजे चलेगी ओर 12:55 मिनट पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। शिमला से दोपहर 3:50 पर कालका के लिए रवाना होगी ओर 9 बजकर 15 मिनट पर यह ट्रेन कालका पहुंचेगी।
Last Updated : Dec 21, 2019, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.