शिमला: प्रदेश डाक परिमंडल 2 नवंबर से 7 नवंबर तक वर्चुअल डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है. प्रदर्शनी में प्रदेश भर के कोई भी फिलेटलिस्ट हिस्सा ले सकते है. प्रवर डाक पाल शिमला जीपीओ आरडी पाठक ने कहा कि इस प्रदर्शनी का आयोजन हर आयु वर्ग के डाक टिक संग्रह कर्ताओं के लिए किया जा रहा है.
सभी फिलेटलिस्ट अपने पास संग्रह की हुई डाक टिकटों का इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शन कर सकते है. इसके अतिरिक्त स्कूल के छात्र भी इस प्रदर्शनी में भाग ले सकते है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न वर्चुअल प्रतियोगिताएं भी होगी. इसमें 3 नवंबर को स्टेैंप डिजाईन प्रतियोगिता, 4 नवंबर को क्विज प्रतियोगिता, 5 नवंबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता, 6 नवंबर को स्पॉट पेंटिंग का आयोजन करवाया जाएगा.
प्रतियोगिताओं के लिए छात्र हिमाचल प्रदेश परिमंडल की वेबसाइट के माध्यम से 30 अक्टूबर तक पंजीकृत करवा सकते है. पाठक ने कहा कि इन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन होगा. इसमें सभी स्कूली बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष से कम व 12वीं कक्षाओं तक के बच्चे भाग ले सकते है.
प्रतियोगिता का परिणाम भी हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल की वेबसाइट पर ही घोषित किया जाएगा. प्रत्येक प्रतियोगिताओं के इनाम की राशि अलग-अलग रखी गई है. फिलेटलिस्ट ब्यूरो शिमला जीपीओ की ओर से लोगों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.