शिमला: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर दोनों हो दलों ने अपने चुनावी प्रचार को तेज कर दिया है. दोनों दलों के बड़े नेता चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं, लेकिन इन चुनावों में इस बार पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह चुनाव प्रचार में नजर नहीं आएंगे.
बता दें कि स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते वीरभद्र सिंह प्रचार नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन वीरभद्र सिंह ने धर्मशला और पच्छाद की जनता के लिए भावुक अपील जारी की है और कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया है. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक नही है, जिसके चलते वह चुनाव प्रचार के लिए नहीं कर पा रहे हैं. वीरभद्र सिंह ने कहा कि धर्मशला की जनता ने हमेशा उन्हें प्यार स्नेह और आशीर्वाद दिया है. उन्होंने धर्मशला की जनता से कर्णइंद्र सिंह को वोट देने की अपील की है और जल्द ही स्वस्थ होकर आभार प्रकट करने धर्मशाला आना की बात कहीं हैं.
बता दें पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. वह 22 दिन तक पीजीआई में भर्ती रहे जिसके बाद उन्हें शिमला वापिस लाया गया है, लेकिन अभी भी पूर्व सीएम पूरी तरह से स्वास्थ नहीं हुए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, ऐसे में चुनावी प्रचार में वो नही जा पाएंगे.