शिमला: हिमाचल में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के लिए तीन दिन रह गए हैं. ऐसे में दोनों ही राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. कांग्रेस ने बुधवार को शिमला शहर में जगह जगह जनसभाएं आयोजित की जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी पहुंचे.
चुनावी जनसभा में वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार धनीराम शांडिल के लिए वोट की अपील की. वहीं, नाभा में भी कांग्रेस द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया, जहां कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और वीरभद्र सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रजातंत्र में जनता चाहे तो कोई भी पार्टी सत्ता में आ सकती है. प्रधानमंत्री मोदी का मैं आदर करता हूं, लेकिन जिस तरह की कहनियां वो गढ़ते हैं, वो मेरे जैसे आदमी के दिमाग में घुसती नहीं हैं.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि तानाशाही मोदी का रास्ता है, लेकिन देश में प्रजातंत्र है. यहां किसी की तानाशाही नहीं चलती. मोदी राज में देश आगे नहीं बढ़ा बल्कि बंटा है. भारत को कई टुकड़ों में बांटने की कोशिश की जा रही है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश और देश से भाजपा को सत्ता से विदाई देने का समय आ गया है. देश को जुमलों की नहीं, ऐसी सरकार की आवश्कता है जो लोगों की मुश्किलों को समझते हुए उन्हें दूर करें.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला से पार्टी प्रत्याशी धनीराम शांडिल एक सुलझे हुए राजनेता है. उनकी जीत सुनिश्चित करना हम सब का दायित्व है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे एकजुटता से पार्टी को मजबूत बनाने और शांडिल की जीत के लिए कार्य करें.
वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश से भाजपा के चारों सांसदों की विदाई का समय आ गया है. भाजपा के ये सासंद अपने इस कार्यकाल में सासंद निधि भी पूरी खर्च नहीं कर पाए. प्रदेश के लोगों से इन्हें वोट मांगने का अब कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है.
राठौर ने सभी से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर भाजपा के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब दें. शिमला संसदीय क्षेत्र से धनीराम शांडिल एक मजबूत और सशक्त उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि वो शांडिल को भारी बहुमत से विजयी बनाएं.
ये भी पढे़ं - वीरभद्र सिंह ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- PM पर तानाशाही का भूत सवार