शिमला: जयराम रमेश और अभिषेक मनु सिंघवी के बाद अब हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह ने पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर सरकार के अच्छे कार्यों की तारीफ की बात कही है.
अपने फेसबुक एकाउंट पर विक्रमादित्य सिंह ने एक पोस्ट डाल कर कहा कि विपक्ष में रहने का यह अर्थ नहीं कि हमेशा सरकार व सरकार के अच्छे कार्यों की आलोचना की जाए. शनिवार सुबह 9 बजे के करीब लिखी गयी इस पोस्ट पर लाइक्स व कमेंट्स की बाढ़ सी आ गयी है.
कुछ लोग इसे सकारात्मक राजनीति के तौर पर देख रहे हैं तो कुछ इसे मजबूरी की राजनीति बता रहे हैं. उल्लेखनीय है कि हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि पीएम मोदी को खलनायक की तरह पेश करने से नुकसान होगा. बाद में अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इसी तरह का ट्वीट किया. जयराम रमेश ने उज्ज्वला योजना की भी तारीफ की थी.
उन्होंने मोदी की जमता से जुड़ने के तरीके को भी सराहा था. कांग्रेस में चली परिवर्तन की बयार हिमाचल तक भी पहुंची. छह बार हिमाचल के सीएम रहे वीरभद्र सिंह के बेटे और युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी कुछ इसी लाइन पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकारों के अच्छे कार्यों को सराहने की वकालत की है.
उन्होंने अपनी पोस्ट में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी व अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े उस किस्से का भी जिक्र किया है, जिसमें 1971 के भारत व पाक युद्ध के बाद वाजपेयी ने इंदिरा को दुर्गा की संज्ञा दी थी. विक्रमादित्य ने साथ में ये भी कहा कि सरकार के जनविरोधी कार्यों व नीतियों का विपक्ष डटकर विरोध करेगा.
विक्रमादित्य की इस पोस्ट को थोड़े ही समय में 5 हजार से अधिक लाइक्स मिल गए. कुछ कमेंट्स में उन्हें भरपूर तारीफ भी मिल रही है. कई कमेंट्स पर वे जवाब भी दे रहे हैं. यहां बता दें कि सत्ता के गलियारों में इन दिनों विक्रमादित्य के विधानसभा क्षेत्र में बिना रुकावट के हो रहे विकास कार्यों की भी चर्चा है.