शिमलाः हिमाचल की जयराम सरकार 27 दिसम्बर को शिमला में दो साल पूरे होने पर जश्न मना रही है. दो साल के कार्यकाल को जहां सरकार उपलब्धि भरा बता रही है तो वहीं, विपक्ष सरकार के दो साल के कार्यकाल को नाकाम करार दे रही है.
इसी कड़ी में कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार हवा में काम कर रही है. सरकार को कुछ पता नहीं है कि क्या विकास कार्य किया है. एक साल के कार्यकाल का धर्मशाला में जश्न मनाया गया था, जहां मोदी की रैली में 15 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए, और उस समय सरकारी मशीनरी का जम कर दुरुपयोग किया गया था. अफसरों को भीड़ जुटाने का काम दिया था. वहीं, अब दो साल के जश्न के लिए बीडीओ को योनजाओ के लाभर्थियों तक पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं और भीड़ में उन्हें भी शामिल किया जाएगा.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज बेरोजगारी का आंकड़ा साढ़े 11 लाख पहुंच गया है. महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं ओर 11 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं.
विक्रमादित्य यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बुरा हाल है. प्रदेश में 69 हाइवे बनाने की बड़ी बड़ी बातें की गई थी, लेकिन अभी तक एक पर भी काम शुरू नहीं किया गया. मोदी और बीजेपी के बड़े नेता डबल इंजन की बातें करती रही, लेकिन अब ये इंजन हांफने लग गया है. झारखण्ड में तो एक इंजन का भट्ठा बैठ चुका है और दूसरे इंजन भी जल्द फेल हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही के रूप में काम कर रही है. मोदी के नक्शे कदमो पर जयराम सरकार भी चल रही है. प्रदेश में अफसरशाही के भरोसे सरकार चल रही है. सरकार लोगों के पैसों से जश्न मना रही है. जबकि प्रदेश पहले ही 60 हजार करोड़ के कर्ज में दबा है.
धर्मशाला में सरकार द्वारा करवाई गई इन्वेस्टर मीट को लेकर भी विक्रमादित्य सिंह ने निशाना साधा. कहा कि करोड़ो खर्च कर जयराम सरकार ने इन्वेस्टर मीट करवाई, लेकिन इससे कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है. इन्वेस्टर मीट से पहले बड़े उद्योगपतियों ने किनारा कर लिया था. वहीं, जो इन्वेस्टर मीट में पहुचे थे वो भी यहां उद्योग लगाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए था कि पहले ही यहां जो उद्योग चल रहे है उनका पलायन होने से रोका जाए, लेकिन उनकी तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है. जिससे यहां उद्योग बन्द हो रहे हैं.
पढ़ेंः जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल को बिंदल ने बताया शानदार, कहा- हर वर्ग का रखा ख्याल