शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने (Vikramaditya Singh) ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर पीएम को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. विक्रमादित्य सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, हम सब आपकी दीर्घायु और अच्छे जीवन की कामना करते हैं'.
![vikramaditya singh Wishes to PM Modi On 70th Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8830890_mla.jpg)
फेसबुक पोस्ट में विक्रमादित्य सिंह आगे लिखते हैं कि 'हिमाचल पर आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे व प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर हो, हमारी प्रभु से यही कामना है'. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. वे आज 70 वर्ष के हो गए हैं.