शिमला: कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने समान नागरिक संहिता पर अपने बयान से यूटर्न ले लिया है. अब उन्होंने कहा जो पार्टी हाईकमान का यूसीसी पर स्टैंड होगा, वो मेरा भी होगा. विक्रमादित्य ने कहा भाजपा यूसीसी लाकर देश की जनता को असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. देश में बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही और जीडीपी गिर रही है. इस पर कोई भी बात करने को भाजपा तैयार नहीं है और इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी यूसीसी का सहारा ले रही है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा मणिपुर जल रहा है. मध्य प्रदेश में क्या हालत है. इसपर कोई बात करने को तैयार नहीं है. इससे पहले राम मंदिर और आर्टिकल 370 को लेकर जनता का ध्यान बांटने का काम किया गया और अब चुनाव के समय यूसीसी की बात कर भाजपा असली मुद्दों पर बात करने की बजाए लोगों का ध्यान भटका रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों और समुदायों का प्रतिनिधित्व करती आई है और आगे भी करती रहेगी. यूसीसी मुद्दे पर पार्टी हाईकमान का जो स्टैंड होगा, वही मेरा भी होगा.
गौरतलब है कि विक्रमादित्य सिंह ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने यूसीसी का समर्थन किया था. जबकि कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने खुलकर इसका विरोध किया था, भाजपा को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल रहा था. यही वजह है कि विक्रमादित्य सिंह ने अब अपने बयान से यूटर्न ले लिया है. उन्होंने यूसीसी के मुद्दे पर साफ किया पार्टी हाईकमान का जो भी स्टैंड होगा, वही उनका भी होगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस करेगी यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन लेकिन बीजेपी असल मुद्दों से भटका रही ध्यान : विक्रमादित्य सिंह