शिमला: कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. इसके चलते बाहरी राज्यों में प्रदेश के हजारों लोग फंसे हुए हैं. वहीं, सांसद रामस्वरूप शर्मा के दिल्ली से मंडी पहुंचने पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बाहरी राज्यों में फंसे लोग सरकार से घर पहुंचाने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री हर रोज लोगों को जो जहां है वही रहने का आह्वान कर रहे है, लेकिन बीजेपी सांसद दिल्ली से मंडी बिना स्क्रीनिंग के पहुंच जाते हैं.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक पहुंच वालों को ही कर्फ्यू पास मिल रहे हैं. राजनीतिक पहुंच न होने पर पास नहीं मिल रहे हैं. प्रदेश में इस तरह की व्यवस्था ठीक नहीं है. सबके लिए कानून एक समान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों में हजारों लोग फंसे हुए हैं, लेकिन सरकार उन्हें लाने का प्रबंध नहीं कर रही हैं.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस पर राजनीति नहीं करना चाहती है, लेकिन कोरोना संकट को लेकर पीएम से लेकर सीएम तक जहां है वहीं रहने की अपील कर रहे हैं. इसे सांसद ही नहीं मान रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री से इस मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में तनाव को दूर रखने के लिए योग सीखा रहा यह शख्स, ऑनलाइन ही लग रही क्लास