ETV Bharat / state

Shimla News: विक्रमादित्य सिंह ने सर्कुलर रोड का किया निरीक्षण, ट्रैफिक जाम वाले प्वाइंट पर सड़कें चौड़ी करने के निर्देश

शिमला को आने वाले समय में जाम से मुक्ति मिलेगी. इसको लेकर आज लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक जाम प्वाइंट पर सड़कें चौड़ी करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 8:04 PM IST

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला शहर में ट्रैफिक जाम एक बहुत बड़ी समस्या है. शहर के कई प्वाइंट ऐसे हैं, जहां रोजाना ट्रैफिक जाम लगता है. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शहर के सबसे प्रमुख सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उन प्वाइंट को देखा, जहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या ज्यादा रहती है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा इन जगहों पर सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. इसके लिए निजी भूमि का भी अधिग्रहण किया जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने आज शहर के सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया. ताकि भूमि अधिग्रहण कर इसे चौड़ा किया जा सके, जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. इस दौरान शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम दंडाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता सहित राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

विक्रमादित्य सिंह ने राज्य सचिवालय से निरीक्षण शुरू किया और संजौली चौक, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, लक्कड़ बाजार, विक्ट्री टनल और छोटा शिमला होते हुए सचिवालय वापस पहुंचे. इससे पूर्व उन्होंने सचिवालय में अधिकारियों के साथ इसको लेकर बैठक भी की.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा शिमला प्रदेश की राजनीतिक, प्रशासनिक और पर्यटन राजधानी है. इसलिए यहां सुगम यातायात होना बेहद आवश्यक है. इसी दिशा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार शहर के सर्कुलर रोड का आज निरीक्षण कर जाम से संबंधित सभी बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर जिन-जिन स्थानों पर व्यस्ततम समय जाम की स्थिति रहती है. उन जगहों को चिन्हित किया जाएगा और वहां मार्ग को चौड़ा करने के लिए जमीन अधिग्रहण की दिशा में कार्य किया जाएगा. इस कार्य के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जो इसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार कर मुख्यमंत्री के साथ विचार विमर्श के बाद इसे क्रियान्वित करेगी.

इसके अतिरिक्त, रिंग रोड पर प्रस्तावित पार्किंग निर्माण जोकि पिछले 5 सालों से केवल कागजों तक सीमित रहे, उन्हें धरातल पर उतारने के प्रयास भी किए जाएंगे. ताकि, शिमला आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की उचित सुविधा उपलब्ध हो सके.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा शिमला शहर में वर्ल्ड बैंक की सहायता से करीब 1700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रोपवे से आने वाले समय में शहर को जाम से राहत मिलेगी. शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में आज सर्कुलर रोड से शुरुआत की गई है और आने वाले समय में अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर भी सुगम यातायात के लिए प्रयास किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Rain in Himachal: ये सड़क है या तालाब, पहली बारिश ने खोली दावों की पोल, आक्रोशित लोगों ने रोड पर उतारी BOAT

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला शहर में ट्रैफिक जाम एक बहुत बड़ी समस्या है. शहर के कई प्वाइंट ऐसे हैं, जहां रोजाना ट्रैफिक जाम लगता है. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शहर के सबसे प्रमुख सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उन प्वाइंट को देखा, जहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या ज्यादा रहती है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा इन जगहों पर सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. इसके लिए निजी भूमि का भी अधिग्रहण किया जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने आज शहर के सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया. ताकि भूमि अधिग्रहण कर इसे चौड़ा किया जा सके, जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. इस दौरान शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम दंडाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता सहित राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

विक्रमादित्य सिंह ने राज्य सचिवालय से निरीक्षण शुरू किया और संजौली चौक, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, लक्कड़ बाजार, विक्ट्री टनल और छोटा शिमला होते हुए सचिवालय वापस पहुंचे. इससे पूर्व उन्होंने सचिवालय में अधिकारियों के साथ इसको लेकर बैठक भी की.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा शिमला प्रदेश की राजनीतिक, प्रशासनिक और पर्यटन राजधानी है. इसलिए यहां सुगम यातायात होना बेहद आवश्यक है. इसी दिशा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार शहर के सर्कुलर रोड का आज निरीक्षण कर जाम से संबंधित सभी बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर जिन-जिन स्थानों पर व्यस्ततम समय जाम की स्थिति रहती है. उन जगहों को चिन्हित किया जाएगा और वहां मार्ग को चौड़ा करने के लिए जमीन अधिग्रहण की दिशा में कार्य किया जाएगा. इस कार्य के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जो इसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार कर मुख्यमंत्री के साथ विचार विमर्श के बाद इसे क्रियान्वित करेगी.

इसके अतिरिक्त, रिंग रोड पर प्रस्तावित पार्किंग निर्माण जोकि पिछले 5 सालों से केवल कागजों तक सीमित रहे, उन्हें धरातल पर उतारने के प्रयास भी किए जाएंगे. ताकि, शिमला आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की उचित सुविधा उपलब्ध हो सके.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा शिमला शहर में वर्ल्ड बैंक की सहायता से करीब 1700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रोपवे से आने वाले समय में शहर को जाम से राहत मिलेगी. शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में आज सर्कुलर रोड से शुरुआत की गई है और आने वाले समय में अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर भी सुगम यातायात के लिए प्रयास किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Rain in Himachal: ये सड़क है या तालाब, पहली बारिश ने खोली दावों की पोल, आक्रोशित लोगों ने रोड पर उतारी BOAT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.