राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर सदन में गरमाए माहौल के बीच स्पीकर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती की तारीफ की. इस दौरान कुछ समय के लिए सदन तालियों की गड़- गड़ाहट से गूंज उठा.
बता दें कि हिमाचल के राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा सरकार का पक्ष रखते हुए नागरिकता संशोधन बिल पर अपने विचार प्रस्तूत कर रहे थे कि तभी आनंद शर्मा की बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रदेश की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश बहुत ही खूबसूरत राज्य है.