शिमला: बीजेपी नेता और वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी का एक बयान वायरल होने के बाद सियासी वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है. वार-पलटवार का ये दौर शुरू हुआ है सूरत नेगी और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के बीच
दरअसल विक्रमादित्य सिंह ने सूरत नेगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था. इस वीडियो में सूरत नेगी ने कहा था कि जबसे हिमाचल में जयराम सरकार बनी है, तब से प्रदेश में अच्छी बर्फबारी हो रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने निशाना साधा था.
सूरत नेगी ने विक्रमादित्य सिंह किया वार
विक्रमादित्य सिंह के फेसबुक पोस्ट के बाद सूरत नेगी ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विक्रमादित्य सिंह पर जमकर निशाना साधा. सूरत नेगी ने विक्रमादित्य सिंह की पोस्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ निकाला गया.
सूरत नेगी ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े हैं, इसलिए शायद विक्रमादित्य सिंह को हिंदी समझ में नहीं आती जिसकी वजह से उन्होंने मेरे बयान के गलत मायने निकाले हैं.
विक्रमादित्य सिंह का पलटवार
सूरत नेगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सूरत नेगी को चाटुकारिता से बचना चाहिए. बर्फबारी को लेकर सूरत नेगी के बयान को विक्रमादित्य सिंह ने गैर जिम्मेदाराना बताते हुए बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी में भक्तों की तादाद बढ़ती जा रही है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस तरह का ये पहला मामला है. सूरत सिंह के हिंदी ना समझने वाले बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने के बावजूद अंग्रेज़ी के साथ हिंदी भाषा पर भी मेरी पकड़ है. इसकी चिंता सूरत नेगी को नहीं करनी चाहिए भी आती है.