ETV Bharat / state

तहबाजारियों को मिलेंगे वेंडिंग सर्टिफिकेट, 250 तहबाजारियों को MC शिमला जारी करेगा सर्टिफिकेट - Municipal Corporation Vending Certificate

शिमला शहर के बाजारों में तहबाजारियों को नगर निगम की ओर से वेंडिंग सर्टिफिकेट जारी किए जाएगे. पहले चरण में नगर निगम 250 तहबाजारियों को सर्टिफिकेट जारी करेगा और इस सर्टिफिकेट की मान्यता एक वर्ष की होगी. यह सर्टिफिकेट उन्ही तहबाजारियों को जारी किए जाएगें, जिनकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हुई होगी.

MC Shimla to vendors
तहबाजारियों को मिलेंगे वेंडिंग सर्टिफिकेट.
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 6:27 PM IST

शिमला: शिमला शहर के बाजारों में तहबाजारियों को नगर निगम वेंडिंग सर्टिफिकेट देगा. निगम की तरफ से पहले चरण में 250 तहबाजारियों को सर्टिफिकेट मिलेगे और सर्टिफिकेट की मान्यता एक वर्ष तक की होगी, जिसके बाद तहबाजारी को सर्टिफिकेट रिन्यूअल करवाने होगे.

सोमवार से नगर निगम वेंडिंग सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया शुरू करेगा. तहबाजारी को अपने स्थान पर हमेशा सर्टिफिकेट प्रदर्शित करना होगा. इस सर्टिफिकेट में तहबाजारी की फोटो, स्थायी पता, स्थान और कारोबार से संबंधित पूरा विवरण अंकित होगा. नगर निगम ने तहबाजारियों को निर्धारित स्थान पर ही बैठेने की हिदायत दी है. निर्धारित स्थान से आगे-पीछे बैठने वाले तहबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनका प्रमाणपत्र भी निरस्त कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें हर महीने नगर निगम को तीन सौ रुपए देने होंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि रेहड़ी-फड़ी यूनियन लंबे समय से सर्टिफिकेट को लेकर आंदोलन कर रहे थे और सर्टिफिकेट जारी करने की मांग कर रहे थे. 2013 में नगर निगम की ओर से सर्टिफिकेट को लेकर 598 तहबाजारियों की वीडियोग्राफी की गई थी, जिनमें से 368 तहबाजारियों की बायोग्राफी मौके पर ही पूरी कर दी गई थी.

तहबाजारी के फिंगर प्रिंट, आधार कार्ड, स्थानीय पता व स्थायी पते की वेरिफिकेशन की गई थी, जिसके बाद नगर निगम शिमला की ओर से अब इन तहबाजारियों को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. नगर निगम की ओर से वेरिफिकेशन के लिए फार्म जारी किया गया था, जिसमें शिमला शहर के 1065 तहबाजारियों ने आवेदन किया था. इस वेरिफिकेशन में 250 तहबाजारी ही खरे उतर पाए हैं.

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि तहबाजारियों को सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और पहले चरण में 250 तहबाजारियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जिसके बाद अन्य को भी सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर के बाजारों में तहबाजारियों की समस्या काफी बढ़ गई है, जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो रहा था. अवैध रूप से किसी भी तहबाजारी को बैठने नहीं दिया जाएगा.

शिमला: शिमला शहर के बाजारों में तहबाजारियों को नगर निगम वेंडिंग सर्टिफिकेट देगा. निगम की तरफ से पहले चरण में 250 तहबाजारियों को सर्टिफिकेट मिलेगे और सर्टिफिकेट की मान्यता एक वर्ष तक की होगी, जिसके बाद तहबाजारी को सर्टिफिकेट रिन्यूअल करवाने होगे.

सोमवार से नगर निगम वेंडिंग सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया शुरू करेगा. तहबाजारी को अपने स्थान पर हमेशा सर्टिफिकेट प्रदर्शित करना होगा. इस सर्टिफिकेट में तहबाजारी की फोटो, स्थायी पता, स्थान और कारोबार से संबंधित पूरा विवरण अंकित होगा. नगर निगम ने तहबाजारियों को निर्धारित स्थान पर ही बैठेने की हिदायत दी है. निर्धारित स्थान से आगे-पीछे बैठने वाले तहबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनका प्रमाणपत्र भी निरस्त कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें हर महीने नगर निगम को तीन सौ रुपए देने होंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि रेहड़ी-फड़ी यूनियन लंबे समय से सर्टिफिकेट को लेकर आंदोलन कर रहे थे और सर्टिफिकेट जारी करने की मांग कर रहे थे. 2013 में नगर निगम की ओर से सर्टिफिकेट को लेकर 598 तहबाजारियों की वीडियोग्राफी की गई थी, जिनमें से 368 तहबाजारियों की बायोग्राफी मौके पर ही पूरी कर दी गई थी.

तहबाजारी के फिंगर प्रिंट, आधार कार्ड, स्थानीय पता व स्थायी पते की वेरिफिकेशन की गई थी, जिसके बाद नगर निगम शिमला की ओर से अब इन तहबाजारियों को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. नगर निगम की ओर से वेरिफिकेशन के लिए फार्म जारी किया गया था, जिसमें शिमला शहर के 1065 तहबाजारियों ने आवेदन किया था. इस वेरिफिकेशन में 250 तहबाजारी ही खरे उतर पाए हैं.

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि तहबाजारियों को सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और पहले चरण में 250 तहबाजारियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जिसके बाद अन्य को भी सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर के बाजारों में तहबाजारियों की समस्या काफी बढ़ गई है, जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो रहा था. अवैध रूप से किसी भी तहबाजारी को बैठने नहीं दिया जाएगा.

Intro:
शिमला शहर के बाजारों में बैठे तहबाजारियों को अब वेंडिंग सर्टिफिकेट मिलेंगे। वेंडिंग सर्टिफिकेट
देने की प्रक्रिया नगर निगम सोमवार से शुरू करेगा। पहले चरण में निगम की तरफ से 250 तहबाजारियों को सर्टिफिकेट देगा । ये सर्टिफिकेट एक वर्ष के लिए मान्य होगा । इसके बाद तहबाजारी को इसे रिन्यू करना होगा । तहबाजारी को यह सर्टिफिकेट अपने स्थान पर हमेशा प्रदर्शित करना होगा । सर्टिफिकेट में तहबाजारी के फोटो के अलावा उसका स्थायी पता , स्थान और कारोबार से संबंधित पूरा विवरण अंकित होगा ।नगर निगम ने तहबाजारियों को हिदायत दी है कि निर्धारित स्थान पर ही तहबाजारी बैठे । निर्धारित स्थान से अधिक या यहां - वहां बैठने वाले तहबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । ऐसे तहबाजारियों का प्रमाणपत्र भी रद कर दिया जाएगा। ताहबाज़रियों को हर माह तीन सौ रुपए भी नगर निगम को देने होंगे।
Body:बता दे सर्टिफिकेट जारी करने को लेकर रेहड़ी फड़ी यूनियन काफी समय से आंदोलन कर रहे थे और सर्टिफिकेट जारी करने की मांग कर रहे है। इसके लिए नगर निगम 2013 में 598 तहबाजारियों की वीडियोग्राफी की गई थी । इसमें से 368 तहबाजारियों की बायोग्राफी भी उसी समय पूरी कर दी गई थी ।
तहबाजारी के फिंगर प्रिंट , आधार कार्ड , स्थानीय पता व स्थायी पते की वेरिफिकेशन की गई । इसके बाद बीते दिनों नगर निगम शिमला ने वेरिफिकेशन के लिए एक फार्म जारी किया । इस वेरिफिकेशन के बाद 250 तहबाजारी खरे उतरे हैं । इन्हें यह सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा । शहर में 1065 तहबाज़ारी है।
Conclusion:नगर निगम की महापौर की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि तेहबाज़रियो को सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है । पहले चरण में 250 तहबाजारियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे जिसके बाद दूसरे तेहबाज़रियो को भी सर्टिफिकेट जारी किए जायेगे। उन्होंने कहा कि शहर में बाजारों में तहबाज़रियों की काफी समस्या हो गई है जिससे लोगों का चलना भी मुश्किल हो रहा था अवैध रूप से किसी भी तहबाज़रियों को नही बैठने दिया जाएगा।

बता दे शहर में नगर निगम ने 1067 तहबाजारी चिन्हित किए है जिन्हें नगर निगम सर्टिफिकेट जारी करने जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.