ETV Bharat / state

धू-धू कर जले सड़क किनारे खड़े वाहन, राजधानी में पहले भी सामने आ चुकी हैं कई घटनाएं - शिमला

करीब 2 बजे एक स्थानीय युवक अपने घर की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह फागली हवाघर के पास पहुंचा तो देखा कि एक पिकअप में आग लगी हुई है साथ ही आग की चपेट में बगल में खड़ी कार और मोटरसाइकिल भी आ चुके थे.

डिजाइन फोटो (घटनास्थल)
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 9:26 AM IST

Updated : Jun 12, 2019, 10:04 AM IST

शिमलाः राजधानी में शरारती तत्वो द्वारा सड़क पर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन शहर मे शरारती तत्व बेखोफ सड़क पर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

vehicles caught fire
घटनास्थल

ताजा मामला मंगलवार रात का है, जब करीब 2 बजे एक स्थानीय युवक अपने घर की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह फागली हवाघर के पास पहुंचा तो देखा कि एक पिकअप में आग लगी हुई है साथ ही आग की चपेट में बगल में खड़ी कार और मोटरसाइकिल भी आ चुके थे.

vehicles caught fire
घटनास्थल

युवक ने गाड़ियों के मालिकों को फोन कर सूचना दी साथ ही ये सूचना बालूगंज थाने को भी दी गई. सूचना मिलते ही बालूगंज पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी ओमपति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है.

बता दें कि पिकआप (एचपी -56-0067) को आग से काफी नुकसान हुआ है और उसके साथ खड़ी कार नम्बर एचपी (13-0051) और बाइक (एचआर-03एफ-3637) भी काफी हद तक जल चुके हैं.

शिमलाः राजधानी में शरारती तत्वो द्वारा सड़क पर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन शहर मे शरारती तत्व बेखोफ सड़क पर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

vehicles caught fire
घटनास्थल

ताजा मामला मंगलवार रात का है, जब करीब 2 बजे एक स्थानीय युवक अपने घर की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह फागली हवाघर के पास पहुंचा तो देखा कि एक पिकअप में आग लगी हुई है साथ ही आग की चपेट में बगल में खड़ी कार और मोटरसाइकिल भी आ चुके थे.

vehicles caught fire
घटनास्थल

युवक ने गाड़ियों के मालिकों को फोन कर सूचना दी साथ ही ये सूचना बालूगंज थाने को भी दी गई. सूचना मिलते ही बालूगंज पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी ओमपति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है.

बता दें कि पिकआप (एचपी -56-0067) को आग से काफी नुकसान हुआ है और उसके साथ खड़ी कार नम्बर एचपी (13-0051) और बाइक (एचआर-03एफ-3637) भी काफी हद तक जल चुके हैं.

Intro:
फ़ोटो वाटस एप पर

फागली में सड़क पर खड़ी गाडियो में लगी आग ,



शिमला।

राजधानी में शरारती तत्वो द्वारा सड़क पर खड़ी गाडियो को नुकसान पहुंचाना थम नही रहा है। आये दिन शहर मे शरारती तत्व बेखोफ सड़क और खड़ी गाडियो को नुकसान पहुंचा रहे है। 

 


Body:     जानकारी के अनुसार मंगलवार  रात को  करीब 1:45 पर  अपूर्व  ठाकुर अपने घर की तरफ जा रहा था ।जैसे ही वह  फागली हवाघर के पास पहुंचा तो देखा कि एक पिक अप में आग लगी हुई है वह उसके साथ अन्य कार और मोटरसाइकिल में भी आग लगी हुई है  ।

उसने उन गाड़ियों के साथ अन्य गाड़ियां खड़ी हुई थी उनके गाड़ी मालिको को उनके मोबाइल नंबर लिखे हुए थे ।गाड़ी मालिकों को फोन करके सूचना दी जिस पर जिन जिन लोगों की गाड़ियां हवा घर फागली के साथ खड़ी  थी उनको वहां से हटाया गया और इसकी सूचना बालूगंज को भेज दी गई ।सूचना मिलते ही।बालूगंज से पुलिस तुरन्त  मौके पर पहुंची   आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



Conclusion:
 पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच जर रही है पिकआप नम्बर एचपी -56-0067 का आग से काफी नुकसान हुआ है व उसके साथ लगी कार नम्बर एचपी  -13-0051 ,व मोटर साईकल नम्बर एचआर -03एफ -3637 का भी नुकसान हुआ है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है।

Last Updated : Jun 12, 2019, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.