शिमला: सोलन के बाद अब शिमला में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. राजधानी शिमला में आज सुबह एक तेज रफ्तार वाहन ने एक महिला और बच्चे को टक्कर मार दी. यह हादसा संजौली ढली बाईपास पर बने हेलीपैड के समीप पेश आया. जहां, अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही महिला को गाड़ी ने रौंद दिया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार संजौली हेलीपैड की एंट्री गेट के पास एक उत्तराखंड नंबर की सुमो गाड़ी ने स्कूल जा रहे बच्चे और उसकी मां को टक्कर मारकर उन्हें घायल कर दिया. घायल महिला ऊषा चंदेल ठियोग घुंड की रहने वाली है. सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए महिला हेलीपेड के समीप सड़क पर खड़ी थी. तभी ढली की ओर से एक तेज रफ्तार टाटा सूमो गाड़ी ने ओवर टेक करने के चक्कर में सड़क पर खड़ी ऊषा चंदेल और उसके बच्चे को टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी ने महिला को इतना जोर से टक्कर मारी की वह दूर जा गिरी.
घटना के बाद तुरंत महिला को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया, जहां महिला का उपचार जारी है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, तेज रफ्तार गाड़ी का चालक आईटीबीपी का जवान बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस घटना का कारण तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना बता रही है. पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगमी कार्रवाई की जा रही है. आईजीएमसी के सीएमओ डॉ. सोमेश शर्मा ने बताया कि महिला को घायल हालत में आईजीएमसी लाया गया था. महिला का उपचार जारी है.
ये भी पढ़ें: सोलन में रफ्तार का कहर: गाड़ी ने 9 मजदूरों को रौंदा, 5 की मौत ,3 बिहार और 2 यूपी के रहने वाले