ETV Bharat / state

डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद 12 दिन बाद पहुंच रही 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए खुराक, 17 मई से टीकाकरण - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

sii covishield
सीरम संस्थान पुणे से वैक्सीन की खुराक पहुंची शिमला.
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:27 PM IST

Updated : May 13, 2021, 9:06 AM IST

19:22 May 12

हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 17 मई से टीकाकरण शुरू होने वाला है. इसको लेकर 15 मई को शेड्यूल जारी किया जाएगा. सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से वैक्सीन की 1,07,620 खुराक हवाई मार्ग के माध्यम से पुणे से चंडीगढ़ पहुंच गई है.

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के 12 दिन बाद आखिरकार हिमाचल में भी 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के टीके पहुंच ही गए. हिमाचल से जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर सरीखे बड़े नेता केंद्र में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन इन सब के बाद अब जाकर प्रदेश के युवाओं तक कोरोना से बचाव का टीका पहुंच रहा है. 17 मई से टीकाकरण शुरू होगा, इसको लेकर 15 मई को शेड्यूल जारी किया जाएगा

कोरोना संकट के बीच हिमाचल के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से वैक्सीन की 1,07,620 खुराक हवाई मार्ग के माध्यम से पुणे से चंडीगढ़ पहुंच गई है. वैक्सीन की इस खेप को चंडीगढ़ से सड़के मार्ग से शिमला लाया जाएगा.

चंडीगढ़ पहुंची वैक्सीन की खुराक

एनएचएम के निदेशक डाॅ. निपुण जिन्दल ने बताया कि सीरम संस्थान पुणे से वैक्सीन की 1,07,620 खुराक आज हवाई मार्ग द्वारा चण्डीगढ़ पहुंच गई है, जिसे सड़क मार्ग से शिमला लाया जाएगा. निपुण जिंदल ने बताया कि राज्य को प्राथमिकता वाले समूहों, जिनमें स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग शामिल हैं, उनके टीकाकरण के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 1,50,000 खुराक भी प्राप्त हुई है.

ये भी पढ़ें: बहुचर्चित मानव भारती यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री मामला, CID के रडार पर कई एजेंट

टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण

उन्होंने बताया कि 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण जल्द ही शुरू किया जाएगा. कोरोना के इन टीकों को शीघ्र ही प्रदेश के सभी जिलों में वितरित किया जाएगा. जिन लोगों ने टीकाकरण के लिए स्वयं को कोविन पोर्टल पर पंजीकृत किया है वे अपने टीकाकरण की निर्धारित तिथि व टीकाकरण केन्द्र की जानकारी पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं. बिना पंजीकरण और निर्धारित तिथि के किसी भी व्यक्ति का टीकाकरण नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: हिमाचल में नर्सिंग स्टाफ की कमी, 50 मरीजों पर काम कर रही है एक नर्स

19:22 May 12

हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 17 मई से टीकाकरण शुरू होने वाला है. इसको लेकर 15 मई को शेड्यूल जारी किया जाएगा. सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से वैक्सीन की 1,07,620 खुराक हवाई मार्ग के माध्यम से पुणे से चंडीगढ़ पहुंच गई है.

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के 12 दिन बाद आखिरकार हिमाचल में भी 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के टीके पहुंच ही गए. हिमाचल से जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर सरीखे बड़े नेता केंद्र में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन इन सब के बाद अब जाकर प्रदेश के युवाओं तक कोरोना से बचाव का टीका पहुंच रहा है. 17 मई से टीकाकरण शुरू होगा, इसको लेकर 15 मई को शेड्यूल जारी किया जाएगा

कोरोना संकट के बीच हिमाचल के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से वैक्सीन की 1,07,620 खुराक हवाई मार्ग के माध्यम से पुणे से चंडीगढ़ पहुंच गई है. वैक्सीन की इस खेप को चंडीगढ़ से सड़के मार्ग से शिमला लाया जाएगा.

चंडीगढ़ पहुंची वैक्सीन की खुराक

एनएचएम के निदेशक डाॅ. निपुण जिन्दल ने बताया कि सीरम संस्थान पुणे से वैक्सीन की 1,07,620 खुराक आज हवाई मार्ग द्वारा चण्डीगढ़ पहुंच गई है, जिसे सड़क मार्ग से शिमला लाया जाएगा. निपुण जिंदल ने बताया कि राज्य को प्राथमिकता वाले समूहों, जिनमें स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग शामिल हैं, उनके टीकाकरण के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 1,50,000 खुराक भी प्राप्त हुई है.

ये भी पढ़ें: बहुचर्चित मानव भारती यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री मामला, CID के रडार पर कई एजेंट

टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण

उन्होंने बताया कि 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण जल्द ही शुरू किया जाएगा. कोरोना के इन टीकों को शीघ्र ही प्रदेश के सभी जिलों में वितरित किया जाएगा. जिन लोगों ने टीकाकरण के लिए स्वयं को कोविन पोर्टल पर पंजीकृत किया है वे अपने टीकाकरण की निर्धारित तिथि व टीकाकरण केन्द्र की जानकारी पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं. बिना पंजीकरण और निर्धारित तिथि के किसी भी व्यक्ति का टीकाकरण नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: हिमाचल में नर्सिंग स्टाफ की कमी, 50 मरीजों पर काम कर रही है एक नर्स

Last Updated : May 13, 2021, 9:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.