शिमला: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Bharatiya Janata Party National President Jagat Prakash Nadda) से उनके दिल्ली स्थित आवास पर भेंट की. अनुराग ठाकुर ने नई जिम्मेदारी मिलने पर जेपी नड्डा का आभार प्रकट करते हुए उनका मार्गदर्शन लिया.
बता दें कि अअनुराग ठाकुर ने गुरुवार को खेल एवं युवा मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Ministry of Information and Broadcasting) का कार्यभार संभाल लिया है. पीएम मोदी की नजर में अनुराग ठाकुर का अब तक रिपोर्ट कार्ड बढ़िया रहा है और इसी का इनाम भी अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री के तौर पर हुई प्रमोशन के रूप में मिला है. वहीं, अनुराग ठाकुर ने भरोसा दिलाया कि वह नई जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. दूसरी तरफ अनुराग ठाकुर के कैबिनेट मंत्री बनते ही उनके गृह जिले हमीरपुर में लोगों के बीच खुशी का माहौल है. अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी देने पर कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का आभार जताया है.
गौर रहे मोदी सरकार 2.0 में अनुराग ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के साथ खेल एवं युवा मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) की अहम जिम्मेदारी दी गई है. अनुराग ठाकुर का प्रमोशन होने पर उनके पिता और हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल खुश हैं. उन्होंने कहा कि अनुराग को खेल मंत्रालय सहित अन्य विभाग जो दिए गए हैं उनमें वह बेहतर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: PM मोदी का अनुराग पर भरोसा, सीएम जयराम ठाकुर की राह हुई आसान
ये भी पढ़ें: राजनीतिक मतभेदों के बीच नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते थे वीरभद्र, मणिशंकर के बयान से जताई थी नाराजगी