शिमला: कैंसर अस्पताल शिमला में अब अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मरीजाें काे न ताे आईजीएमसी लाने की जरूरत है और न ही उन्हें परेशान हाेना पड़ेगा. प्रशासन ने कैंसर मरीजों के लिए नई अल्ट्रासाउंड मशीन कैंसर अस्पताल में ही स्थापित कर दी है. यह मशीन काफी आधुनिक है और माैके पर ही कैंसर मरीजाें का अल्ट्रासाउंड कर दिया जाएगा.
शिमला कैंसर अस्पताल के एचओडी डॉ. मनीष सूद ने जानकारी देते हुए कहा कि मरीजाें के पेट में पानी भरा हाे, फेफड़ाें में पानी भरा हाे या फिर पाॅलीएटिव केयर यूनिट में आने वाले कैंसर मरीजाें के लिए अल्ट्रासाउंड जरूरी हाेता है. पानी भरने से कैंसर का सही पता नहीं चल पाता. इसे डिटेक्ट करना मुश्किल रहता है. कई पेशेंट्स का अल्ट्रासाउंड बार-बार करना पड़ता है, जिससे बीमारी का पता लगाया जाता है. कैंसर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन स्थापित करने से मरीजाें काे काफी राहत मिलेगी.
मरीजों को मिलेगी राहत
काेराेना के मरीजाें काे अभी अल्ट्रासाउंड के लिए आईजीएमसी ले जाना पड़ता था. कई मरीजाें की हालत गंभीर हाेती उन्हें लाना मुश्किल हाे जाता था. मरीजों की परेशानियों को देखते हुए. प्रशासन ने आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन को कैंसर अस्पताल में लगा दिया है. जिससे अब मरीजों को दिक्कत नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा