शिमला: यूजी प्रथम वर्ष के खराब परिणाम को देखते हुए एचपीयू दो विषयों में फेल छात्रों को रिवैल्यूएशन या रिचेकिंग करवाने का अवसर देने जा रही है. एचपीयू के इस कदम से बहुत से छात्रों का पूरा साल बर्बाद होने से बच जाएगा. छात्रों को परिणाम घोषित होने के 21 दिनों के अंदर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
बता दें कि एचपीयू ने 11 सितंबर को यूजी प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित कर दिया था. इस वर्ष बीकॉम का परिणाम 49 फीसदी रहा, वहीं कला संकाय 53 फीसदी और बीएससी का पास प्रतिशत 47 फीसदी रहा है. बहुत से छात्र ऐसे हैं जो एक या दो विषयों में फेल हैं. ऐसे में छात्र अब रिवैल्यूएशन या रिचेकिंग के लिए आवेदन करने के साथ ही सप्लिमेंटरी परीक्षा दे सकते हैं.
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि जो भी छात्र दो विषयों में फेल हुए है या जिन्हें अपने परिणाम को लेकर किसी तरह का संदेह है, वो रिवैल्यूएशन या रिचेकिंग के लिए एचपीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा दो विषयों में फेल छात्र अनुपूरक परीक्षाएं भी दे सकते हैं. बता दें कि रूसा के तहत वार्षिक सिस्टम में एचपीयू ने दो विषयों में अनुतीर्ण छात्रों को फेल नहीं किया है. तीन विषयों में फेल छात्र आगामी कक्षा में नहीं बैठ पाएंगे.