शिमला: यूकाे बैंक ने डाेर बैंक याेजना शुरू की है. इसके तहत घर द्वार पर लाेगाें काे उनकी पेमेंट मिलेगी. इसके लिए बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर अपने पैसाें की बुकिंग करवानी हाेगी. यूकाे बैंक की एक बैठक मंगलवार काे हाेटल हॉली डे हाेम में हुई. इस दाैरान पत्रकाराें से बात करते हुए बैंक के जीएम संजय कुमार ने कहा कि काेराेना के इस संकट में ग्राहकाें काे बेहतर सुविधाएं दी जा रही है.
उन्हाेंने कहा कि किसानाें और बागवानाें की प्राकृतिक आपदा के कारण फसल खराब हो गई है और उन्हें लोन चुकाने में परेशानी आ रही है तो वाे अपनी शाखा से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा बुधवार काे पूरे प्रदेश भर की ब्रांचाें में लाेन याेजना भी शुरू की जा रही है.
संजय कुमार ने बताया कि यूको बैंक हिमाचल प्रदेश का राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति का संयोजक है. यूको बैंक की शाखाएं प्रदेश के सभी 12 जिलों में उपस्थित है एवं इस समय प्रदेश में कुल 173 शाखाएं कार्यरत है, इसमें 146 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित हो रही हैं.
बैंक के 129 एटीएम एवं 352 बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट प्रदेश में है. इस समय यूको बैंक बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और शिमला जिले में चल रहा है. इन चारों जिलों में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र भी सुचारू रुप से चल रहा है. वर्तमान में बैंक आजादी का अमृत महोत्सव (13 अगस्त से 2 अक्टूबर) के साथ हिन्दी पखवाड़ा भी आयोजित कर रहा है, जिसमें सभी को हिन्दी के प्रयोग एवं प्रचार प्रसार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गोंदपुर में एक फैक्ट्री के बाहर से बाइक को उड़ा ले गया चोर, CCTV में कैद हुई वारदात