ठियोग/शिमला: ठियोग हाटकोटी सड़क पर रविवार शाम को दो वाहनों की जोरदार टक्कर में हो गई. हादसे में दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को ठियोग के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. बहरहाल, पुलिस घटना के कारणों की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार छैला मार्ग पर एक मारूति कार बोलेरो गाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों को चोटें पहुंची हैं. घटना से दोनों वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बहरहाल, घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
इस घटना के समय मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन देर तक 108 के कर्मचारियों का कोई जवाब नहीं आया, जिससे घटनास्थल पर मौजूद लोग भी नाराज दिखे.
वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को ठियोग के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही घटना के कारणों की छानबीन भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: ठियोग की पराला मंडी में 'तीसरी आंख' से रखी जाएगी नजर, सुरक्षा की वजह से लिया गया फैसला
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने संजौली में हेलीपोर्ट निर्माण व बैंटनी कैसल के पुनर्सुधार की समीक्षा, दिए ये निर्देश