(खबरां पहाड़ां री)
विस अध्यक्ष राजीव बिंदले माजरा मंज आयोजित स्कूली बच्येया री अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता रा शुभारंभ कित्या. इस दौरान विस अध्यक्षे इक करोड़ 80 लाख ते बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना रे संवर्धन कार्य रा शिलान्यास भी कित्या.
हमीरपुर रे गांधी चौका मंज हुंण स्टाल लगाणे री अनुमति नहीं मिलणी. चौका मंज किसी तरह री कोई अव्यवस्था न हो इस खातर ऐ फैसला लित्या गया.