शिमला: जिले में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है. पुलिस की सख्ती के बाद भी नशे के अवैध कारोबार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आए दिन पुलिस नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामला जिला शिमला से सामने आया है.
जिला शिमला के सुन्नी तहसील के देविधार से पुलिस ने 496 ग्राम अफीम के साथ दो युवकों को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम सुन्नी पुलिस की एसआईयू टीम गश्त पर थी. इस दौरान दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए. शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली. इस दौरान बैग से 496 ग्राम अफीम बरामद हुआ.
आरोपियों की पहचान संजीव कुमार(30 वर्ष) और भुवनेश्वर पंवर के तौर पर हुई है. दोनों अर्की के रहने वाले हैं. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगामी कार्रवाई की जा रही है. एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू: नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, 6 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार