रामपुर: रामपुर उपमंडल के ज्यूरी के साथ बधाल में 2 डेड बॉडी एक साथ मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं .जब इस बात की खबर क्षेत्र के लोगों को लगी तो उन्होंने ज्यूरी पुलिस को सूचित किया. उसके बाद ज्यूरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची. (Two people found dead in Rampur)
पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर दोनों शवों को बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार रात के समय शराब पीकर दोनों के गिरने की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस सभी बातों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. दोनों नेपाली बधाल के आसपास ही मजदूरी का कार्य करते थे.