हैदराबाद: कन्नड़ टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सौजन्या ने खुदकुशी कर ली है. सौजन्या की लाश बेंगलुरू में उनके कमरे से बरामद हुई है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि एक्ट्रेस का कमरा अंदर से बंद था और जब कमरा खोला गया तो एक्ट्रेस की लाश फंदे पर लटकी हुई मिली थी. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
वहीं, इस मामले में अभिनेत्री सौजन्य के पिता प्रभु मडप्पा ने कहा कि मेरी बेटी कई दबावों के बावजूद सिनेमा में अभिनय कर रही थी. उसकी मौत संदेह के घेरे में है. प्रभु मडप्पा ने कहा कि मेरी बेटी एक अपार्टमेंट में रह रही थी. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसे प्रताड़ित है. जानकारी है कि घर में बेटी का फोन भी नहीं है. वह पिछले पांच साल से बैंगलोर में रह रही थी.
पिता मधप्पा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर जांच की जा रही है. कुंबलगुडु पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. हालांकि सुसाइड नोट में एक्ट्रेस ने मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. फिर भी पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है. एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में घरवालों से इस कदम को उठाने के लिए माफी भी मांगी है.
बता दें, एक्ट्रेस ने यह सुसाइड नोट 27 सितंबर को लिखा था. एक्ट्रेस सौजन्या कोडगु जिले के कुशलगर की थीं और वह बेंगलूरू के साउथ जिले के कुंबलगोडु के एक अपार्टमेंट में अकेली ही रह रही थीं.