शिमला: जिला की राजधानी के उपनगर ढली फल मंडी में शुक्रवार रात एक ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया. हादसा के वक्त रात के अंधेरे में घटना स्थल पर पर चीख-पुकार मच गई. घायलों को तुरंत उपचार के लिए आइजीएमसी ले जाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार ढली फल मंडी में अंदर एक ट्राला ट्रक की ब्रेक फेल हो गई. जिसकी चपेट में वहां मौजूद कुछ लोग आ गए. घटना में पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका उपचार शहर के आइजीएमसी अस्पताल में चल रहा है.
हादसे में घायल हुए सभी लोग यूनियन के बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक वाले को घेर कर नारेबाजी और हंगामा किया. फिलाहल पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.