रामपुर/शिमला: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके चलते लोग खौफ में जी रहे हैं. वहीं, लोगों के मन से कोरोना के डर को बाहर निकालने और लोगों को स्वस्थ रखने के लिए दलाश के रमोही की वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ट्रिपल एच सुशीला वर्मा लोगों को योग करवा रहीं हैं. ग्रामीण भी योग क्रियाएं करने से उत्साहित दिख रहे हैं.
बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते देश व प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण लोग अपने अपने घरों में बंद है. इससे लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है. इतने समय से घरों में ही रहने पर लोग को डिप्रेशन भी हो रहा है. वहीं, लोगों की दिनचर्या को दुरूस्त करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सुशीला वर्मा ने ग्रामीणों को योग करवाना शुरू किया है.
वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ट्रिपल एच सुशीला वर्मा ने योग एवं प्राणायाम के माध्यम से गांव के बच्चों, बूढ़ों व महिलाओं के लिए हर सुबह योग की अलख जगाई है.
ये भी पढ़ें: निजी बस ऑपरेटर्स की मांग, सरकार दे अनुदान...या 70 फीसदी सवारियां ढोने की अनुमति
प्रशिक्षक एवं योग साधिका सुशीला वर्मा ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के कारण आज विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है. इस विषम परिस्थिति में आपसी सहयोग के साथ-साथ उत्साहवर्धन की भी जरूरत है. इस महामारी के प्रकोप से बचने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना होगा. इसके लिए हमें नियमित योग प्राणायाम करना होगा. उन्होंने कहा कि योग द्वारा ही हम कोरोना को हरा सकते हैं. साथ ही इस वैश्विक महामारी में भारत को विजयी बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार ऑनलाइन पढ़ाई, शिक्षा विभाग का दावा 70 फीसदी छात्रों को लाभ