शिमला: हिमाचल सरकार ने शनिवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने एक HAS और 15 HPPS अधिकारियों की ट्रांसफर और 5 पुलिस ऑफिसर को प्रमोट किया है. AC टू DC कुल्लू (लीव रिजर्व) दीप्ति मंडोत्रा को सचिव एक्स सर्विस मेन कॉर्पोरेशन हमीरपुर लगाया है. राज्य सरकार ने विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के परामर्श के बाद पांच इंस्पेक्टर को पदोन्नति का तोहफा दिया है. पदोन्नत किए गए इन अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय शिमला में 10 दिन के भीतर जॉइनिंग देने के निर्देश दिए गए.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 15 हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीपीएस) अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं. जिसमें शिव कुमार को एएसपी बिलासपुर, राम प्रसाद को एसडीपीओ ज्वाली कांगड़ा ट्रांसफर किया गया है. संदीप भारद्वाज को एसपी राज्य मानव अधिकार आयोग में लगाया है. ASP कुलभूषण वर्मा को एएसपी स्टेट विजिलेंस व एंटी क्राइम ब्रांच जिला मंडी लगाया है. भागमल को एसपी सीटीएस लगाया है. बद्री सिंह को ASP स्टेट विजिलेंस एन्ड एंटी क्राइम ब्रांच कांगड़ा लगाया है. राज कुमार को एएसपी 5वीं आरबीआई बस्सी बिलासपुर में लगाया है.
राजिंदर कुमार को एएसपी एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स कांगड़ा में लगाया है. राम प्रसाद जसवाल को एसडीपीओ कांगड़ा में लगाया है. अमर सिंह को डीएसपी पंडोह जिला मंडी में लगाया है. जितेंद्र कुमार को डीएसपी हेडक्वॉर्टर जिला चंबा लगाया है. डीएसपी दुष्यन्त सरपाल को लीगल एजेंसी रोड सेफ्टी सेल शिमला लगाया है. मनोज कुमार को डीएसपी दूसरी आईआरबी सकोह जिला कांगड़ा में लगाया है. लोकेंद्र सिंह को एसडीपीओ पालपुर जिला कांगड़ा में लगाया है. चमन लाल को डीएसपी एसडीआरएफ मंडी लगाया है.
ये भी पढ़ें- 19 जून को होगी सुखविंदर सरकार की कैबिनेट बैठक, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर