शिमला: राजधानी शिमला में दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट बदल दी और एकएक बर्फबारी शुरू हो गई. राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर तीन बजे के बाद जाम लगना शुरू हो गया और ये धीरे-धीरे ढली शिमला तक पहुंच गया. ऐसे में लोग भी सकते में आ गए कि बिना किसी मौसम के अनुमान के बर्फबारी हो गई.
बर्फबारी के बाद लोग जस के तस जाम में फंस गए और पुलिस ने ढली से कुफरी की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया, लेकिन बर्फबारी की वजह से अभी भी सैकड़ों वाहन फंस गए हैं जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
मौसम की इस करवट से कई लोग आफत में फंस गए हैं और प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने और समस्या आने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा है जिससे किसी को कोई नुकसान न हो.
ये भी पढे़ं- इस कुंड में स्नान करने से महिलाओं को होती है संतान प्राप्ति!