ETV Bharat / state

कुफरी से शिमला तक 'सफेद आपातकाल', कई पर्यटक फंसे - shimla traffic news

बर्फबारी के बाद लोग जस के तस जाम में फंस गए और पुलिस ने ढली से कुफरी की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया, लेकिन बर्फबारी की वजह से अभी भी सैकड़ों वाहन फंस गए हैं जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

traffic jam due to Heavy snowfall in Shimla, शिमला से कुफरी तक जाम
शिमला से कुफरी मार्ग पर लगा जाम
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 9:26 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट बदल दी और एकएक बर्फबारी शुरू हो गई. राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर तीन बजे के बाद जाम लगना शुरू हो गया और ये धीरे-धीरे ढली शिमला तक पहुंच गया. ऐसे में लोग भी सकते में आ गए कि बिना किसी मौसम के अनुमान के बर्फबारी हो गई.

बर्फबारी के बाद लोग जस के तस जाम में फंस गए और पुलिस ने ढली से कुफरी की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया, लेकिन बर्फबारी की वजह से अभी भी सैकड़ों वाहन फंस गए हैं जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

वीडियो.

मौसम की इस करवट से कई लोग आफत में फंस गए हैं और प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने और समस्या आने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा है जिससे किसी को कोई नुकसान न हो.

ये भी पढे़ं- इस कुंड में स्नान करने से महिलाओं को होती है संतान प्राप्ति!

शिमला: राजधानी शिमला में दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट बदल दी और एकएक बर्फबारी शुरू हो गई. राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर तीन बजे के बाद जाम लगना शुरू हो गया और ये धीरे-धीरे ढली शिमला तक पहुंच गया. ऐसे में लोग भी सकते में आ गए कि बिना किसी मौसम के अनुमान के बर्फबारी हो गई.

बर्फबारी के बाद लोग जस के तस जाम में फंस गए और पुलिस ने ढली से कुफरी की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया, लेकिन बर्फबारी की वजह से अभी भी सैकड़ों वाहन फंस गए हैं जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

वीडियो.

मौसम की इस करवट से कई लोग आफत में फंस गए हैं और प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने और समस्या आने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा है जिससे किसी को कोई नुकसान न हो.

ये भी पढे़ं- इस कुंड में स्नान करने से महिलाओं को होती है संतान प्राप्ति!

Intro:प्रक्रति के आगे सब तकनीक और भविष्यवाणी बोनी नजर आती है।जब प्रकृति अपना रूप दिखाना चाहे। आज हम चाहे जितनी भी तरक्की कर ले प्रकति के आगे किसी की नही चलती।इसका एक बड़ा उदाहरण आज देखने को मिला।शिमला में दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट बदल दी।।दोपहर आसमान ओर आये काले बादलों का किसी कों कोइ अनुमान नहीं था कि क्या होने वाला है धीरे धीरे मौसम ने करवट बदली ओर एकएक बर्फबारी शुरू हो गई जिसका किसी को कोई अनुमान नहीं था।राष्ट्रीय राजमार्ग5 पर तीन बजे के बाद जाम लगना शुरू हो गया और ये धीरे धीरे ढली शिमला तक पहुंच गया।ऐसे मेंलोग भी सकते में आ गए कि बिना किसी मौसम के अनुमान के बर्फबारी हो गई। बर्फबारी के बाद लोग जस के तस जाम में फंस गए और पुलिस ने ढली से कुफ़री की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया।लेकिन बर्फबारी की वजह से अभी भी सेंकडो वाहन फस गए हैं जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मुशक्त करनी पड़ रही है।मौसम की इस करवट से कई लोग आफत में फंस गए हैं और प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने ओर समस्या आने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा है जिससे किसी को कोई नुकसान न हो।

पेश है एक रिपोर्ट,,,Body:प्रक्रति के आगे सब तकनीक और भविष्यवाणी बोनी नजर आती है।जब प्रकृति अपना रूप दिखाना चाहे। आज हम चाहे जितनी भी तरक्की कर ले प्रकति के आगे किसी की नही चलती।इसका एक बड़ा उदाहरण आज देखने को मिला।शिमला में दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट बदल दी।।दोपहर आसमान ओर आये काले बादलों का किसी कों कोइ अनुमान नहीं था कि क्या होने वाला है धीरे धीरे मौसम ने करवट बदली ओर एकएक बर्फबारी शुरू हो गई जिसका किसी को कोई अनुमान नहीं था।राष्ट्रीय राजमार्ग5 पर तीन बजे के बाद जाम लगना शुरू हो गया और ये धीरे धीरे ढली शिमला तक पहुंच गया।ऐसे मेंलोग भी सकते में आ गए कि बिना किसी मौसम के अनुमान के बर्फबारी हो गई। बर्फबारी के बाद लोग जस के तस जाम में फंस गए और पुलिस ने ढली से कुफ़री की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया।लेकिन बर्फबारी की वजह से अभी भी सेंकडो वाहन फस गए हैं जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मुशक्त करनी पड़ रही है।मौसम की इस करवट से कई लोग आफत में फंस गए हैं और प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने ओर समस्या आने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा है जिससे किसी को कोई नुकसान न हो।

पेश है एक रिपोर्ट,,,Conclusion:प्रक्रति के आगे सब तकनीक और भविष्यवाणी बोनी नजर आती है।जब प्रकृति अपना रूप दिखाना चाहे। आज हम चाहे जितनी भी तरक्की कर ले प्रकति के आगे किसी की नही चलती।इसका एक बड़ा उदाहरण आज देखने को मिला।शिमला में दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट बदल दी।।दोपहर आसमान ओर आये काले बादलों का किसी कों कोइ अनुमान नहीं था कि क्या होने वाला है धीरे धीरे मौसम ने करवट बदली ओर एकएक बर्फबारी शुरू हो गई जिसका किसी को कोई अनुमान नहीं था।राष्ट्रीय राजमार्ग5 पर तीन बजे के बाद जाम लगना शुरू हो गया और ये धीरे धीरे ढली शिमला तक पहुंच गया।ऐसे मेंलोग भी सकते में आ गए कि बिना किसी मौसम के अनुमान के बर्फबारी हो गई। बर्फबारी के बाद लोग जस के तस जाम में फंस गए और पुलिस ने ढली से कुफ़री की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया।लेकिन बर्फबारी की वजह से अभी भी सेंकडो वाहन फस गए हैं जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मुशक्त करनी पड़ रही है।मौसम की इस करवट से कई लोग आफत में फंस गए हैं और प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने ओर समस्या आने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा है जिससे किसी को कोई नुकसान न हो।

पेश है एक रिपोर्ट,,,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.