ETV Bharat / state

रिज मैदान पर पर्यटक उड़ा रहे कोरोना नियमों की धज्जियां, पुलिस ने काटे चालान

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले थमते ही पर्यटको की आमद भी बड़ गई है. राजधानी शिमला के माल रोड में पर्यटक कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाकर बिना मास्क के घूम रहे हैं. पर्यटकों की इस हरकत को देखते हुए पुलिस चालान तो काट रही है, लेकिन बावजूद इसके पर्यटक बिना मास्क के घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 11:05 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में अब कोरोना संक्रमण (coronavirus) थमता नजर आ रहा है. जिसके चलते प्रदेश सरकार भी आए दिन कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) में ढील दे रही है. ढील मिलने के साथ मालरोड में भी पर्यटकों की चहल-पहल भी बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी ओर पर्यटक कोरोना नियमों (Corona Rules) की धज्जियां उड़ाकर बिना मास्क के घूम रहे हैं.

प्रदेश में पर्यटकों की यह लापरवाही फिर से भारी पड़ सकती है. इन दिनों कोरोना के मामलों में कमी जरूर आई है, लेकिन अगर स्थिति यही रही तो आंकड़ों में फिर से इजाफा हो सकती है. हैरानी की बात है कि पुलिस द्वारा रिज व माल रोड पर रोजाना ही पर्यटकों को मास्क पहनने के बारे में जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके पर्यटक मास्क नहीं पहन रहे हैं.

हजारों लोगों के चालान काट चुकी पुलिस

अधिकतर पर्यटक मास्क को गले में लटकाए हुए नजर आए हैं. नियमों की उल्लंघना होते देख पुलिस ने पर्यटकों के चालान काटना शुरू कर दिए हैं, लेकिन बावजूद इसके पर्यटक बिना मास्क के घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस अभी तक मास्क न पहनने पर रिज व मालरोड पर हजारों लोगों के चालान कर चुकी है. यहां तक पुलिस ने पर्यटकों को कोविड-19 (covid-19) के नियमों को समझने के लिए टीमें बनाई हैं, जो कि पर्यटकों को मास्क लगाने के बारे में बता रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

इन दिनों पर्यटक बिना कोविड रिपोर्ट के शिमला पहुंच रहे हैं, ऐसे में यह पता नहीं चल पा रहा कि कौन सा पर्यटक कोरोना पॉजिटिव (corona positive) है और कौन नहीं है. रिज व मालरोड पर काफी ज्यादा पर्यटकों की भी भीड़ बढ़ रही है. यहां शाम के समय में सबसे ज्यादा भीड़ होती है. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की भी यहां जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

पर्यटकों पर नजर बनाए हुए शिमला पुलिस
शिमाल एसपी मोहित चावला ने कहा कि इन दिनों पर्यटकों की संखया जरूर बढ़ी है. हमने पर्यटकों को पहले ही निर्देश दिए हैं कि कोरोना के नियमों की पालना करें. जो भी पर्यटक व अन्य लोग नियमों की पालना नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की टीम जगह पर पर्यटकों पर नजर बनाए हुए है और जो नियमों का उल्लंघन कर रहे है उनके चालान भी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BREAKING: एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प

शिमला: राजधानी शिमला में अब कोरोना संक्रमण (coronavirus) थमता नजर आ रहा है. जिसके चलते प्रदेश सरकार भी आए दिन कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) में ढील दे रही है. ढील मिलने के साथ मालरोड में भी पर्यटकों की चहल-पहल भी बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी ओर पर्यटक कोरोना नियमों (Corona Rules) की धज्जियां उड़ाकर बिना मास्क के घूम रहे हैं.

प्रदेश में पर्यटकों की यह लापरवाही फिर से भारी पड़ सकती है. इन दिनों कोरोना के मामलों में कमी जरूर आई है, लेकिन अगर स्थिति यही रही तो आंकड़ों में फिर से इजाफा हो सकती है. हैरानी की बात है कि पुलिस द्वारा रिज व माल रोड पर रोजाना ही पर्यटकों को मास्क पहनने के बारे में जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके पर्यटक मास्क नहीं पहन रहे हैं.

हजारों लोगों के चालान काट चुकी पुलिस

अधिकतर पर्यटक मास्क को गले में लटकाए हुए नजर आए हैं. नियमों की उल्लंघना होते देख पुलिस ने पर्यटकों के चालान काटना शुरू कर दिए हैं, लेकिन बावजूद इसके पर्यटक बिना मास्क के घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस अभी तक मास्क न पहनने पर रिज व मालरोड पर हजारों लोगों के चालान कर चुकी है. यहां तक पुलिस ने पर्यटकों को कोविड-19 (covid-19) के नियमों को समझने के लिए टीमें बनाई हैं, जो कि पर्यटकों को मास्क लगाने के बारे में बता रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

इन दिनों पर्यटक बिना कोविड रिपोर्ट के शिमला पहुंच रहे हैं, ऐसे में यह पता नहीं चल पा रहा कि कौन सा पर्यटक कोरोना पॉजिटिव (corona positive) है और कौन नहीं है. रिज व मालरोड पर काफी ज्यादा पर्यटकों की भी भीड़ बढ़ रही है. यहां शाम के समय में सबसे ज्यादा भीड़ होती है. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की भी यहां जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

पर्यटकों पर नजर बनाए हुए शिमला पुलिस
शिमाल एसपी मोहित चावला ने कहा कि इन दिनों पर्यटकों की संखया जरूर बढ़ी है. हमने पर्यटकों को पहले ही निर्देश दिए हैं कि कोरोना के नियमों की पालना करें. जो भी पर्यटक व अन्य लोग नियमों की पालना नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की टीम जगह पर पर्यटकों पर नजर बनाए हुए है और जो नियमों का उल्लंघन कर रहे है उनके चालान भी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BREAKING: एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.