शिमला: मैदानों की तपती गर्मी से निजात के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे पर्यटकों को इस बार पहाड़ों में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. इस बार पहाड़ों की ठंडी हवाएं भी लोगों को गर्माहट एहसास दे रही है. मौसम के इस मिजाज से पहाड़ों में ठंडक का एहसास लेने आ रहे पर्यटकों का आनंद किरकिरा हो गया है.
राजधानी शिमला में भी इस बार सूरज अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है और गर्मी की वजह से यहां घूमने के लिए आए पर्यटकों को परेशानी हो रही है. राजधानी में पारा 29 डिग्री के पार पहुंच रहा है. तपती धूप के चलते दोपहर के समय पर्यटक शिमला के रिज और मॉल रोड पर भी नहीं घूम पा रहे हैं. प्रदेश भर में वैसे तो तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.
हर साल शिमला में तापमान इतना अधिक नहीं होता था, लेकिन इस बार गर्मी पर्यटकों और आम लोगों के पसीने छुड़ा रही है. शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि जिस ठंडे मौसम की उम्मीद लेकर वो शिमला घूमने के लिए आए थे, इस बार शिमला में वैसा मौसम नहीं है. गर्मी ज्यादा होने की वजह से दिन में घूमने में परेशानी हो रही है.
पढ़ें:अपने दूसरे घर का प्रधानमंत्री ने बढ़ाया मान, अनुराग ठाकुर मोदी कैबिनेट में बने राज्यमंत्री
सुहाने मौसम की तलाश में पर्यटक अब शिमला से मनाली का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि वह पहले भी शिमला आए थे, लेकिन यहां का मौसम पहले से काफी बदल गया है और अब यहां भी गर्मी बढ़ती जा रही है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ समय तक प्रदेश में गर्मी इसी तरह से अपना कहर बरपाएगी. 15 जून के बाद प्री मानसून दस्तक देगा, जिसके बाद राजधानी सहित प्रदेश भर में गर्मी से राहत मिल पाएगी.