शिमलाः प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी के बाद से सैलानी हिमाचल में डेरा डाले हुए हैं. बर्फ से लदे पहाड़ों को देखने के लिए देश भर के पर्यटक हिल्स एरिया में पहुंच रहे हैं. पर्यटक बर्फ के बीच कई रोमांचक एक्टीविटी का भी आनंद ले रहे हैं.
शिमला के कुफरी में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. रोजाना सैकड़ों पर्यटक कुफरी पहुंच रहे हैं. कुफरी में सैलानी स्किइंग के साथ दूसरे स्नो स्पोर्ट्स का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. बहुत से ऐसे सैलानी जिन्हें पहली बार बर्फ देखना का मौका मिला. कुफरी पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि बर्फबारी के इस दौर में एक बार शिमला जरूर आना चाहिए. साथ ही स्नो स्पोर्ट जैसे स्किइंग, स्केटिंग, ट्यूब स्लाइडिंग, स्लेज का भी आनंद जरूर लेना चाहिए.
इसके साथ ही कुफरी के स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि व्यापर की दृष्टि से इस बार काफी अच्छी बर्फबारी हुई है. जिससे पर्यटन सीजन फरवरी के अंत तक आराम से निकल जाएगा. इसके साथ अभी भी बर्फबारी होने की संभावना है. कुल मिलाकर इस बार का विंटर सीजन में हुई बर्फबारी से सैलानी और व्यापारी दोनों ही खुश नजर आ रहे हैं.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार वीरवार को प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़कर मौसम साफ बना हुआ है. 31 जनवरी से 3 फरवरी तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहेगा. 4 फरवरी से मौसम एक बार फिर खराब हो सकता है.