हिमाचल में योग दिवस का कार्यक्रम 21 जून दिन मंगलवार को सभी संसदीय क्षेत्रों कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला व मंडी के शक्तिकेंद्र व बूथ स्तर में आयोजित (yoga program in himachal Pradesh) किया जा रहा है. हिमाचल में किन स्थानों पर होगा कार्यक्रम जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर...
हिमाचल प्रदेश स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां अब 21 जून की जगह 22 जून से होगी. पहले यह छुट्टियां 21 जून से होनी थी, लेकिन योग दिवस के कारण छुट्टियों में बदलाव कर इसे 22 जून कर दिया गया है. ऐसे में अब यह छुट्टियां 29 जुलाई तक रहेंगी. इस संबंध में (school vacation schedule himachal) निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
कुल्लू की कोटला-चकुरठा पंचायत में भारी ओलावृष्टि, किसान-बागवानों की फसल बर्बाद
जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत कोटला व चकुरठा में भारी ओलावृष्टि हुई है. जिसके चलते किसान-बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि ओले गिरने के (Rain and hailstorm in Kullu) कारण उनका भारी नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि पहले ही सूखे के चलते खेती काफी प्रभावित हुई है और सिंचाई के कारण जो फसलें बची हुई थी उन्हें ओलावृष्टि ने काफी नुकसान पहुंचाया है.
शिमला में अग्निपथ योजना का विरोध, भारी बारिश में भी प्रदर्शन करते रहे युवा
अग्निपथ योजना का विरोध जारी है. शिमला में सोमवार को भी युवाओं द्वारा इस योजना का विरोध किया गया. युवाओं का कहना है कि सरकार पुरानी भर्ती को रद्द न करे. लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाए. युवाओं का कहना है कि उन्होंने बहुत मेहनत (PROTEST IN SHIMLA AGAINST AGNIPATH SCHEME) की है ऐसे में उनकी मेहनत पर पानी न फेरा जाए. बता दें कि शिमला में प्रदर्शन के दौरान काफी तेज बारिश भी हुई लेकिन युवा फिर भी धरना प्रदर्शन में डटे रहे और अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे.
'अहंकारी कौन सीएम जयराम या सुंदर सिंह..ये जनता करेगी तय, फिलहाल अदब में बात करना सीख लें विधायक'
पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (Maheshwar Singh targeted MLA Sundar Singh) द्वारा दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अंहकारी कौन है सीएम या सुंदर ठाकुर? यह तो जनता आने वाले चुनाव में तय करेगी. फिलहाल कांग्रेस विधायक को चाहिए की वो थोड़ा में अदब में रहें.
हमीरपुर में सोमवार को आयोजित त्रिदेव सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) कांग्रेस में तवज्जो न मिलने से निराशा के चलते बौखलाहट में हैं. वह सार्वजनिक मंच पर तू तड़ाक की भाषा से बात ना करें. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं में एक आदमी तो ऐसा है जिसको दिमागी दौरा ही पड़ गया है. यह नेता कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने की कोशिश कर रहा था.
हिमाचल के टिंबर ट्रेल रोपवे में आई तकनीकी खराबी के बाद एक ट्रॉली बीच में ही फंस गई. जिसमें 11 लोग सवार थे. एनडीआरएफ की टीम ने सभी पर्यटकों का रेस्क्यू किया.
अग्निपथ योजना का विरोध नहीं रुक रहा है. हमीरपुर में सोमवार को भी युवाओं द्वारा इस योजना का विरोध किया गया. युवाओं का कहना है कि वह मानसिक तौर पर परेशान हो चुके हैं (Protest in Hamirpur against Agnipath scheme) क्योंकि सरकार उन्हें समझ ही नहीं रही है. युवाओं का कहना है कि पुरानी भर्ती को रद्द नहीं किया जाना चाहिए. इसके अलावा अग्निपथ भर्ती योजना में युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है.
23 जून को पुलिस ग्राउंड सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र का त्रिदेव सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर विशेष रूप से शिरकत करेंगे. वहीं, 23 जून को पुलिस ग्राउंड सोलन में होने वाले शिमला संसदीय क्षेत्र के त्रिदेव सम्मेलन की (Tridev Sammelan at Police Ground Solan) तैयारियों को लेकर सोमवार को त्रिदेव सम्मलेन के प्रभारी और नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल पुलिस ग्राउंड पहुंचे.
चंबा में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए 50 परिवार, विधायक आशा कुमारी ने किया स्वागत
चंबा जिले के केहार सेक्टर में कार्यकर्ता कार्यक्रम में विधायक आशा कुमारी पहुंची. इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा में शामिल करीब 50 परिवारों ने कांग्रेस का दामन थामा. विधायक आशा कुमारी ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने (50 families left BJP and joined Congress in Chamba) के लिए सभी लोगों का आभार जताया. इस दौरान विधायक आशा कुमारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें : शिमला के पूर्व एसपी के घर में चोरी, लाखों का सामान ले उड़े चोर