IGMC से डिस्चार्ज मरीज की जाम में फंसने से मौत, NH-5 पर चल रहा था चक्का जाम
प्रदेश के सबसे बडे़ अस्पताल IGMC से डिस्चार्ज मरीज की जाम में फंसकर मौत का मामला सामने आया (Discharge patient dies in Theog) है. ठियोग थाने में इसको लेकर FIR दर्ज की गई है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब वह मरीज को लेकर जा रहे थे तो फागू में ट्रैफिक जाम था.
प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) में एक बार फिर कैडेवरिक ऑर्गन रिट्रिवल हुआ (Organ retrieval in Tanda Hospital) है. जहां एक 75 वर्षीय महिला ने दो किडनी और दो कॉर्निया दान की हैं. टांडा मेडिकल कॉलेज में इसी साल लगातार दूसरी बार ब्रेन डेड मरीज के शरीर से अंग निकाले गए हैं, जो फ्लाइट के जरिए पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाए गए. पढ़ें पूरी खबर...
नाहन के ऐतिहासिक रानीताल व पक्का तालाब में मरी सैकड़ों मछलियां, मौत की ये बताई जा रही वजह
नाहन स्थित ऐतिहासिक रानीताल व पक्का तालाब (Municipal Council Nahan) में सैंकड़ों मछलियां मर गई हैं. सैंकड़ों की तादाद में मरी मछलियों की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी बताया जा रहा है. यह पहला मौका नहीं है, जब इन तालाबों में काफी मात्रा में मछलियां मरी है. बल्कि एक लंबे समय से खासकर रानीताल तालाब में मछलियां मर रही हैं.
3 जुलाई को एक बार फिर से बिलासपुर जिले में पुलिस परीक्षा होगी. पुलिस प्रशासन ने पूरे सतर्कता बरतते हुए इस बार एग्जाम केंद्र भी बढ़ा दिए हैं. बिलासपुर पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी राजकुमार (Police Bharti Exam in Bilaspur) ने बताया कि सभी पात्र अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र उनके मोबाइल नंबर, जोकि उन्होंने आवेदन करते समय अपने आवेदन पत्र में अकिंत पर मैसेज के माध्यम से भेज दिए गए हैं. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन अपना प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है और प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ऊना में युवा कांग्रेस युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प को लेकर राजनीतिक गतिरोध लगातार बढ़ती जा रही है. वीवरवार को दिए गए विवादित बयान (Satpal Singh Satti controversial statement) के बाद शुक्रवार को वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती सामने आए और उन्होंने अपना पक्ष रखा. वहीं, कांग्रेस ने इस मामले में सरकीर को घेरना शुरू कर दिया है. ऊना कांग्रेस प्रभारी महेश्वर चौहान ने सतपाल सिंह सत्ती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने एसएचओ को बर्खास्त करनी की मांग की है. मांगें पूरी नहीं होने पर उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी है.
चंबा में मणिमहेश यात्रा को लेकर प्रशासन बैठक, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश
इस साल श्री मणिमहेश यात्रा 19 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित होगी. प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा को लेकर चंबा में उपायुक्त डीसी राणा (Chamba Deputy Commissioner DC Rana) की अध्यक्षता में बैठक (meeting regarding Manimahesh Yatra) का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशनी न हो इसके लिए उचित व्यव्सथा करने के निर्देश दिए गए.
बड़सर में खेल-खेल में करंट लगने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत, पहले ही पिता की हो चुकी है मृत्यु
हमीरपुर के बड़सर थाना क्षेत्र में खेल-खेल में करंट लगने से 7वर्षीय बच्ची की मौत (girl dies due to electrocution in Barsar) हो गई. एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
लाहौल के लोगों के लिए एफआरए एक्ट बहाल करेगी कांग्रेस, भाजपा सरकार चंद दिनों की मेहमान: प्रतिभा सिंह
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अभी भले ही कुछ महीने बचे हैं, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में इन दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंहलाहौल स्पीति के दौरे पर (Pratibha Singh Attacks on Jairam Government) हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस एफआरए एक्ट को फिर से बहाल करेगी. इसके अलावा प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
हिमाचल कर्ज के जाल से नहीं निकल पा रहा है. कारण ये है कि सरकार के पास संसाधन कम है, खर्च ज्यादा और वेतन-पेंशन का बड़ा बोझ. हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति (Himachal Pradesh economic condition) ऐसी नहीं है कि राज्य अपने बूते विकास के लिए संसाधन जुटा सके. हिमाचल की सरकारें केंद्रीय मदद और एक्सटर्नल एडेड प्रोडक्ट्स पर ही अधिकांश रूप से निर्भर करती हैं. हिमाचल पर इस समय 65 हजार करोड़ के करीब कर्ज (Debt on Himachal government) है. यह निरंतर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दस साल या उससे पहले ही ये कर्ज एक लाख करोड़ रुपये पार हो जाएगा.
अब शिंकुला होकर कारगिल पहुंचेंगे सेना के वाहन, करीब 10 घंटे समय की होगी बचत
अब शिंकुला से ही सेना के वाहन दर्रे होते हुए कारगिल पहुंचेंगे. इसके साथ ही मनाली-लेह-कारगिल मार्ग (Manali Leh Kargil Road) की तुलना में अब करीब 10 घंटे की बचत होगी. परियोजना के मुख्य अभियंता जितेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिंकुला होकर सेना को कारगिल तक पहुंचने में अब लगभग 200 किलोमीटर कम सफर करना पड़ेगा.