ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - earthquake himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए है. चंबा और लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किया. भूकंप का पहला झटका चंबा में रात 2.01 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 2.4 मापी गई. वहीं सुबह लाहौल स्पीति में 3:39 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 2.8 थी. हालांकि भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नही है.

top
top
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 11:07 AM IST

हिमाचल में फिर कांपी धरती, चंबा और लाहौल स्पीति में महसूस किए गए भूकंप के झटके

लाहौल स्पीति और चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लाहौल स्पीति में दो दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं, अब दोबारा से भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है.

ग्रांफू-काजा सड़क बहाली में बर्फीली हवाएं बनी बाधा, -15 डिग्री तामपान में काम कर रही BRO की टीम

बीआरओ ने ग्रांफू-समदो सड़क मार्ग की बहाली का अभियान तेज कर दिया है. लेकिन कुंजम दर्रे के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में चल रही तेज हवाएं सड़क से बर्फ हटाने में बाधा डाल रही हैं. सड़कों पर बर्फ के ढेर लग जाने से बीआरओ के कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

3 आईएएस अफसरों की घर वापसी, जल्द संभालेंगे नया कार्यभार

हिमाचल कैडर के 3 आईएएस अफसरों की घर वापसी होने जा रही है. डेप्युटेशन पर चल रहे 3 अफसर हिमाचल लौट रहे हैं. इन 3 अफसरों में सुभाशीष पांडा, प्रियुत मंडल और शाइना मोल शामिल हैं.

अनिल शर्मा पर CM का तंज, 'शर्मा जी विजन अगर बाहर नहीं आ रहा तो लिख कर दे दो, हम उस पर काम करेंगे'

सीएम जयराम ठाकुर ने सदर विधायक अनिल शर्मा को एक बार फिर से पार्टी के लिए काम करने का निमंत्रण दिया है. जयराम ठाकुर का कहना है कि लोकसभा चुनावों में उनके बेटे ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा तो एक पिता की मजबूरी हमें समझ आई, लेकिन इन चुनावों में तो उनका कोई बेटा नहीं है, तो फिर वे क्यों नहीं पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

HPU में नया कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव, हिमाचली बोली और लिपि पर आधारित पाठयक्रम किया जाएगा तैयार

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डॉ. यशवंत सिंह परमार पीठ से छात्र हिमाचली बोली और लिपि पर डिप्लोमा कोर्स व पीएचडी कर सकेंगे. हिमाचली बोलियों और लिपियों के सरंक्षण और इसे बढ़ावा देने के लिए डॉ. वाईएस परमार पीठ ने ये निर्णय लिया है. हालांकि अभी इस कोर्स के लिए कई औपचारिकताएं करना बाकी रहता है.

कुल्लू में बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मामला दर्ज

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में एक बाइक सवार युवक बुजुर्ग को टक्कर मार कर फरार हो गया. हादसे में बुजुर्ग को काफी चोट आई है. पुलिस ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया बाइक सवार के खिलाफ पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पहले से ज्यादा खतरनाक है कोरोना वायरस

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिकित्सकों ने लोगों को सावधन रहकर एहतियात बरतने की सलाह दी है. आईजीएमसी में मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती ने बताया कि अब कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. कोरोना वायरस में यह बदलाव आया है.

आजादी के बाद भी कुल्लू के इस गांव में नहीं पहुंचा 'विकास', 3 KM कंधों पर उठाकर बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल

कुल्लू की फलाण पंचायत के जिंदी गांव में सड़क सुविधा के अभाव में हजारों लोगों को जीवन यापन करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लिए सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिस कारण ग्रामीण आजादी के 75 वर्षों के बाद भी मूलभूत सुविधा के अभाव में जिंदगी गुजार रहे हैं.

आज परीक्षा संवाद कार्यक्रम की शिक्षा विभाग करेगा समीक्षा

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि 15 अप्रैल तक स्कूल बंद है और बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली है. ऐसे में परीक्षा संवाद कार्यक्रम में बदलाव हो सकते हैं. परीक्षा संवाद कार्यक्रम को लेकर सोमवार को अपडेट लिया जाएगा.

9वीं और 11वीं से प्रमोट हुए छात्रों की 11 अप्रैल से नहीं होंगी रेमिडियल कक्षाएं: डॉ. अमरजीत कुमार

प्रदेश में 9वीं कक्षा से 10वीं कक्षा और 11वीं से 12वीं कक्षा में प्रमोट हुए जिन छात्रों के कम अंक हैं उन छात्रों के लिए रेमिडियल कक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू की जानी थी, लेकिन 15 अप्रैल तक स्कूल बंद होने के चलते ये कक्षाएं शुरू नहीं होंगी. रेमिडियल कक्षाओं को लेकर 15 अप्रैल के बाद तय किया जाएगा.

हिमाचल में फिर कांपी धरती, चंबा और लाहौल स्पीति में महसूस किए गए भूकंप के झटके

लाहौल स्पीति और चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लाहौल स्पीति में दो दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं, अब दोबारा से भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है.

ग्रांफू-काजा सड़क बहाली में बर्फीली हवाएं बनी बाधा, -15 डिग्री तामपान में काम कर रही BRO की टीम

बीआरओ ने ग्रांफू-समदो सड़क मार्ग की बहाली का अभियान तेज कर दिया है. लेकिन कुंजम दर्रे के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में चल रही तेज हवाएं सड़क से बर्फ हटाने में बाधा डाल रही हैं. सड़कों पर बर्फ के ढेर लग जाने से बीआरओ के कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

3 आईएएस अफसरों की घर वापसी, जल्द संभालेंगे नया कार्यभार

हिमाचल कैडर के 3 आईएएस अफसरों की घर वापसी होने जा रही है. डेप्युटेशन पर चल रहे 3 अफसर हिमाचल लौट रहे हैं. इन 3 अफसरों में सुभाशीष पांडा, प्रियुत मंडल और शाइना मोल शामिल हैं.

अनिल शर्मा पर CM का तंज, 'शर्मा जी विजन अगर बाहर नहीं आ रहा तो लिख कर दे दो, हम उस पर काम करेंगे'

सीएम जयराम ठाकुर ने सदर विधायक अनिल शर्मा को एक बार फिर से पार्टी के लिए काम करने का निमंत्रण दिया है. जयराम ठाकुर का कहना है कि लोकसभा चुनावों में उनके बेटे ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा तो एक पिता की मजबूरी हमें समझ आई, लेकिन इन चुनावों में तो उनका कोई बेटा नहीं है, तो फिर वे क्यों नहीं पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

HPU में नया कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव, हिमाचली बोली और लिपि पर आधारित पाठयक्रम किया जाएगा तैयार

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डॉ. यशवंत सिंह परमार पीठ से छात्र हिमाचली बोली और लिपि पर डिप्लोमा कोर्स व पीएचडी कर सकेंगे. हिमाचली बोलियों और लिपियों के सरंक्षण और इसे बढ़ावा देने के लिए डॉ. वाईएस परमार पीठ ने ये निर्णय लिया है. हालांकि अभी इस कोर्स के लिए कई औपचारिकताएं करना बाकी रहता है.

कुल्लू में बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मामला दर्ज

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में एक बाइक सवार युवक बुजुर्ग को टक्कर मार कर फरार हो गया. हादसे में बुजुर्ग को काफी चोट आई है. पुलिस ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया बाइक सवार के खिलाफ पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पहले से ज्यादा खतरनाक है कोरोना वायरस

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिकित्सकों ने लोगों को सावधन रहकर एहतियात बरतने की सलाह दी है. आईजीएमसी में मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती ने बताया कि अब कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. कोरोना वायरस में यह बदलाव आया है.

आजादी के बाद भी कुल्लू के इस गांव में नहीं पहुंचा 'विकास', 3 KM कंधों पर उठाकर बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल

कुल्लू की फलाण पंचायत के जिंदी गांव में सड़क सुविधा के अभाव में हजारों लोगों को जीवन यापन करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लिए सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिस कारण ग्रामीण आजादी के 75 वर्षों के बाद भी मूलभूत सुविधा के अभाव में जिंदगी गुजार रहे हैं.

आज परीक्षा संवाद कार्यक्रम की शिक्षा विभाग करेगा समीक्षा

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि 15 अप्रैल तक स्कूल बंद है और बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली है. ऐसे में परीक्षा संवाद कार्यक्रम में बदलाव हो सकते हैं. परीक्षा संवाद कार्यक्रम को लेकर सोमवार को अपडेट लिया जाएगा.

9वीं और 11वीं से प्रमोट हुए छात्रों की 11 अप्रैल से नहीं होंगी रेमिडियल कक्षाएं: डॉ. अमरजीत कुमार

प्रदेश में 9वीं कक्षा से 10वीं कक्षा और 11वीं से 12वीं कक्षा में प्रमोट हुए जिन छात्रों के कम अंक हैं उन छात्रों के लिए रेमिडियल कक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू की जानी थी, लेकिन 15 अप्रैल तक स्कूल बंद होने के चलते ये कक्षाएं शुरू नहीं होंगी. रेमिडियल कक्षाओं को लेकर 15 अप्रैल के बाद तय किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.