1- जिनकी अपनी गारंटी गोल उनके बहकावे में नहीं आने वाला हिमाचल: CM जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को सराज के केयोलीधार में आयोजित एससी मोर्चा के कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत (CM Jairam in Keilodhar of Mandi) की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए टिप्स भी दिए. पढ़ें पूरी खबर...
2- 1 Seat 2 Minute: शिमला शहरी से मुकाबला दिलचस्प, संजय सूद और हरीश जनारथा आमने-सामने
हिमाचल विधानसभा चुनावों में शिमला शहरी सीट काफी अहम सीट मानी जाती है. भाजपा के कद्दावर नेता सुरेश भारद्वाज लगातार तीन बार शिमला शहर से कांग्रेस को पटखनी दे चुके हैं लेकिन इस बार बीजेपी ने इस सीट पर संजय सूद को मैदान में उतारा है. संजय सूद का सीधा मुकाबला कांग्रेस के हरीश जनारथा के साथ होगा.
3- हिमाचल के इन MLAs पर सबसे ज्यादा देनदारी, शीर्ष 10 विधायकों के नाम
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल में कई ऐसे विधायकों ने नामांकन किया है, जिनके ऊपर करोड़ों रुपए की देनदारी है. देनदारी में सबसे ऊपर नाम है शिमला की चौपाल विधानसभा सीट से विधायक बलवीर सिंह वर्मा का. जिनके ऊपर 26 करोड़ से ज्यादा की देनदारी है.
4- हिमाचल विधानसभा चुनाव में 'विदेशी' भी करेंगे मतदान, सरकार बनाने में रहेगा अहम रोल
धर्मशाला में शरणार्थियों के रूप में रह रहे युवा तिब्बतियों ने भी इस मर्तबा अपने नए वोट बनवाएं हैं और इस बार भी विधानसभा चुनावों में तिब्बती युवा अपने मत का प्रयोग कर प्रदेश की सरकार को चुनने में मदद करेंगे. 18 निर्वाचन क्षेत्र धर्मशाला में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कुल 720 युवा तिब्बतियों ने अपना वोट बनवाया है.
5- Himachal Election 2022: डैमेज कंट्रोल के लिए नड्डा ने घर बुलाए मंडल अधिकारी, दिया जीत का मंत्र
हिमाचल में जैसे-जैसे चुनावी बिसात आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे भाजपा-कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ रही है. रविवार को जेपी नड्डा ने अपने घर पर जिले के सभी मंडलों के भाजपा पदाधिकारियों को बुलाया और उनके साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को जीत का मंत्र भी दिया.
6- हिमाचल का ऐसा गांव जहां नहीं मनाई जाती दिवाली, जानिए क्यों ?
देशभर में दिवली के त्योहार को लेकर खुशी का माहौल होता है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले सम्मू गांव में सदियों से दीपावली का त्योहार नहीं मनाया जाता है. इतना ही नहीं इस दिन लोग न तो खुशिया मनाते हैं और न ही घर में पकवान पकाते हैं.
7- HP Elections: सदन में सबसे कम सवाल पूछने वाले माननीय, 7 MLA ने 5 साल में पूछे सिर्फ 50 सवाल
विधानसभा सत्र के दौरान विधायक अपने इलाके की समस्याओं को लेकर सवाल पूछते हैं. इसका मकसद विधानसभा क्षेत्र की समस्याओँ का समाधान करना होता है लेकिन कई विधायक जनता के मुद्दों को गंभीरता से नहीं लेते. एडीआर की रिपोर्ट बता रही है कि 13वीं विधानसभा के पांच साल के कार्यकाल में 7 विधायकों ने 50 सवाल ही पूछे, ये सभी भाजपा के हैं.
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनावों को लेकर तायारियां अंतिम चरण में है. कांग्रेस और बीजेपी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं, प्रदेश में पिछले पांच साल में 68 विधायकों में से सिर्फ 60 विधायकों ने ही सदन में सवाल किए हैं.
9- फतेहपुर में होगा चारकोणीय मुकाबला, भाजपा को जीत मिलना आसान नहीं
हिमाचल विधानसभा चुनाव में फतेहपुर विधानसभा सीट एक अहम सीट है. इस बार इस सीट पर चारकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. भाजपा ने वन मंत्री राकेश पठानिया को यहां से टिकट दिया है. जिसकी वजह से पार्टी में गुटबाजी बढ़ गई है. इस बार फतेहपुर में कांग्रेस से भवानी पठानिया, भाजपा से राकेश पठानिया, आम आदमी पार्टी से डॉ. राजन सुशांत और कृपाल परमार ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
10- दीपावली 2022: सिर्फ इतना सा है ग्रीन और सामान्य पटाखों में अंतर, जानिए
दीपावली 2022 को लेकर राज्य सरकार की ओर से हर बार पटाखों को लेकर हिदायत दी जाती है. इसके साथ ही ग्रीन पटाखों पर बल दिया जाता है. लेकिन ये जानना आपके लिए भी जरूरी है कि ग्रीन और सामान्य पटाखों में अंतर क्या होता है.