कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर 37 साल से राज कर रही भाजपा, क्या अब कांग्रेस पलट देगी बाजी?
कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर भाजपा 1993 से लगातार चुनाव जीतती आ रही है. लेकिन क्या इस बार कांग्रेस बाजी पलट देगी या फिर से यहां कमल खिलेगा? ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
8 दिसंबर को मतगणना के दिन पता चल पाएगा कि हिमाचल में किस पार्टी की सरकार बनती है और किस विधानसभा सीट पर किस प्रत्याशी की जीत होती है. हालांकि सभी सियासी दल के नेता अभी से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, इस बार कांगड़ा जिले की नूरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है.
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कवायद शुरू, CWPRS पुणे की टीम करेगी जांच
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कवायद जारी है. डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि बैठक में सीडब्ल्यूपीआरएस पुणे के वैज्ञाानिकों के दल के सहयोग को एक जिलास्तरीय कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है. उनके कार्य को लेकर विचारार्थ विषय (टर्म ऑफ रेफरेंस) निर्धारित किए गए हैं.
हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. वहीं, करसोग विधानसभा क्षेत्र में इस बार हुए रिकॉर्ड मतदान को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस समर्थक अपने पक्ष में बड़ी जीत होने का दावा कर रहे हैं.
अब सर्दियों में भी पशुओं को मिलेगा हरा चारा, कृषि वैज्ञानिकों ने दी ये सलाह
ठंड के मौसम में पशुओं के लिए हरे चारे की समस्या को देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं में कृषि वैज्ञानिकों ने हरे चारे को लेकर एक प्रदर्शनी खेत तैयार किया है. इसमें पशु चारा बरसीम व मक्खन घास को लगाया गया है, जो पशुओं में दूध की क्षमता को बढ़ाता है.
अब नवंबर माह में भी तैयार होगी सेब की फसल, नग्गर में तैयार हुई पिंक लेडी वैरायटी
अब आउट सीजन नवंबर में भी सेब की फसल तैयार होगी. नग्गर के बागवान गंगाधर शर्मा ने सेब की पिंक लेडी वैरायटी की फसल तैयार की है. नवंबर महीने में तैयार सेब 250 से 300 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिकता है.
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कर रहा सर्वे, सलोगड़ा में राशन डिपो का किया औचक निरीक्षण
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक केसी चमन ने सलोगड़ा में राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि डिपो संचालकों से पूछा जा रहा है कि नियमों के तहत राशन डिपो पर लोगों को बांटा जा रहा है या नहीं.
कुल्लू में जिया पुल से कूदी स्कूली छात्रा, पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला शव
कुल्लू के जिया पुल से एक छात्रा ने कूदकर आत्महत्या कर दी. सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने नदी से छात्रा के शव को बाहर निकाला. वहीं, अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राज्यपाल ने किया तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ, 5 राज्यों के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट नॉर्थ जोन तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में पांच राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया.
बंजार में सड़क से बाहर निकली बस, बाल-बाल बचे 40 लोग
जिला कुल्लू के बंजार में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां 40 सवारियों से भरी बंजार से जौरी जाने वाली एचआरटीसी की बस सुबह दंधार में अन्य बस को पास देते समय सड़क से बाहर निकल गई.