ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

27 मार्च को सीएम जयराम ठाकुर स्वारघाट के दौरे पर रहेंगे. नशे के खिलाफ मंडी में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा ने मंडी नगर निगम चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आश्रय शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा दिए गए बजट में से 260 करोड़ धर्मपुर, 160 करोड़ सराज में ही खर्च हो जाता है और मंडी को 30 लाख रुपए ही नसीब होते हैं, जिसे साफ झलकता है कि मुख्यमंत्री मंडी शहर के साथ भेदभाव कर रहे हैं.

TOP 10 NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 9:13 AM IST

आज स्वारघाट दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम

27 मार्च को सीएम जयराम ठाकुर स्वारघाट के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री 27 मार्च को सुबह 10:45 बजे गड़ामोड़ा में स्वर्णिम हिमाचल प्रवेश द्वार, सुबह 11:05 बजे स्वर्णिम हिमाचल मुराल पेटिंग का उद्घाटन करेंगे.

नशा एक धीमा जहर, तबाह हो रहीं लाखों जिंदगियां: एसपी मंडी

नशे के खिलाफ मंडी में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि नशा एक धीमा जहर है, जो समाज लाखों जिंदगियों को तबाह कर रहा है. यदि समय रहते हम इसकी रोकथाम के प्रयास नहीं करेंगे तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे.

CM जयराम ने बार-बार मंडी आकर नगर निगम को बना दिया बड़ा चुनाव: आश्रय शर्मा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा ने मंडी नगर निगम चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आश्रय शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा दिए गए बजट में से 260 करोड़ धर्मपुर, 160 करोड़ सराज में ही खर्च हो जाता है और मंडी को 30 लाख रुपए ही नसीब होते हैं, जिसे साफ झलकता है कि मुख्यमंत्री मंडी शहर के साथ भेदभाव कर रहे हैं.

नगर निगम चुनाव: पालमपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका

पालमपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दो प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने से समर्थकों में मायूसी है. कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी ने इसे भाजपा संगठन और सरकार का षड़यंत्र करार दिया है.

कुलदीप राठौर ने बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी को दी चुनौती

प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस पार्टी को नेताहीन और दृष्टिहीन पार्टी करार दिया था. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पलटवार करते हुए कहा कि संजय टंडन उनसे खुले मंच पर आकर वाद विवाद करें. उस समय सभी को पता लग जायेगा की किसकी नियत खराब है.

रिकॉर्ड से छेड़छाड़ पर शिक्षक दंपत्ति को HC की फटकार

हाईकोर्ट ने एक शिक्षक दंपत्ति से जुड़े केस में टिप्पणी करते हुए कहा कि समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने में शिक्षकों की अहम भूमिका है. यदि शिक्षक का ही आचरण सही न हो, तो अच्छे नागरिक कैसे पैदा होंगे.

बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या ज्यादा है. यहां पर पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या 70 प्रतिशत है. विभिन्न कोर्सेज में 1,945 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है. इसमें से 826 लड़के हैं जबकि 1,117 लड़किया हैं. पीएचडी हासिल करने वाले छात्रों में भी 80-90 प्रतिशत लड़किया ही हैं. हालांकि जब छात्राओं से बात की गई तो ज्यादा संख्या के साथ ज्यादा परेशानियां भी होने की बात सामने आई.

शिमला: राज्य चुनाव मुख्यालय में व्यय निगरानी प्रकोष्ठ की स्थापना

फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित उपचुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय शिमला में चुनाव व्यय निगरानी प्रकोष्ठ का गठन किया है. प्रवक्ता ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी डॉ. सोनिया ठाकुर को इस निगरानी प्रकोष्ठ का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. नोडल अधिकारी कार्यालय को दूरभाष नंबर 0177-2623407 तथा मोबाइल नंबर- 94180-80520 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

27 मार्च से प्रदेश में बंद रहेंगे शैक्षिणिक संस्थान

शिमला में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की है. मीटिंग में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से प्रदेश में 27 मार्च से 4 अप्रैल तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बाहरी कार्यक्रमों में 200 और आंतरिक कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत तक ही लोगों को शामिल करने का फैसला लिया गया है.

लघु फिल्म प्रतियोगिता में अंशुल की फिल्म 2050 को पहला स्थान, शिक्षा मंत्री ने किया पुरुस्कृत

शिमला के बचत भवन में ऑनलाइन मोबाइल शॉर्ट फिल्म निर्माण प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. हिम सिने सोसाइटी और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से कोरोना के दौरान घर पर बैठे युवाओं को अपने मोबाइल से ही लघु फिल्म बनाकर लघु फिल्म प्रतियोगिता में भाग लेने का एक सुनहरा अवसर दिया.

ये भी पढ़े:- भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन की दूसरी टनल का उद्घाटन, 145 मीटर है सुरंग की लंबाई

आज स्वारघाट दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम

27 मार्च को सीएम जयराम ठाकुर स्वारघाट के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री 27 मार्च को सुबह 10:45 बजे गड़ामोड़ा में स्वर्णिम हिमाचल प्रवेश द्वार, सुबह 11:05 बजे स्वर्णिम हिमाचल मुराल पेटिंग का उद्घाटन करेंगे.

नशा एक धीमा जहर, तबाह हो रहीं लाखों जिंदगियां: एसपी मंडी

नशे के खिलाफ मंडी में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि नशा एक धीमा जहर है, जो समाज लाखों जिंदगियों को तबाह कर रहा है. यदि समय रहते हम इसकी रोकथाम के प्रयास नहीं करेंगे तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे.

CM जयराम ने बार-बार मंडी आकर नगर निगम को बना दिया बड़ा चुनाव: आश्रय शर्मा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा ने मंडी नगर निगम चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आश्रय शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा दिए गए बजट में से 260 करोड़ धर्मपुर, 160 करोड़ सराज में ही खर्च हो जाता है और मंडी को 30 लाख रुपए ही नसीब होते हैं, जिसे साफ झलकता है कि मुख्यमंत्री मंडी शहर के साथ भेदभाव कर रहे हैं.

नगर निगम चुनाव: पालमपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका

पालमपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दो प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने से समर्थकों में मायूसी है. कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी ने इसे भाजपा संगठन और सरकार का षड़यंत्र करार दिया है.

कुलदीप राठौर ने बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी को दी चुनौती

प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस पार्टी को नेताहीन और दृष्टिहीन पार्टी करार दिया था. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पलटवार करते हुए कहा कि संजय टंडन उनसे खुले मंच पर आकर वाद विवाद करें. उस समय सभी को पता लग जायेगा की किसकी नियत खराब है.

रिकॉर्ड से छेड़छाड़ पर शिक्षक दंपत्ति को HC की फटकार

हाईकोर्ट ने एक शिक्षक दंपत्ति से जुड़े केस में टिप्पणी करते हुए कहा कि समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने में शिक्षकों की अहम भूमिका है. यदि शिक्षक का ही आचरण सही न हो, तो अच्छे नागरिक कैसे पैदा होंगे.

बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या ज्यादा है. यहां पर पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या 70 प्रतिशत है. विभिन्न कोर्सेज में 1,945 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है. इसमें से 826 लड़के हैं जबकि 1,117 लड़किया हैं. पीएचडी हासिल करने वाले छात्रों में भी 80-90 प्रतिशत लड़किया ही हैं. हालांकि जब छात्राओं से बात की गई तो ज्यादा संख्या के साथ ज्यादा परेशानियां भी होने की बात सामने आई.

शिमला: राज्य चुनाव मुख्यालय में व्यय निगरानी प्रकोष्ठ की स्थापना

फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित उपचुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय शिमला में चुनाव व्यय निगरानी प्रकोष्ठ का गठन किया है. प्रवक्ता ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी डॉ. सोनिया ठाकुर को इस निगरानी प्रकोष्ठ का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. नोडल अधिकारी कार्यालय को दूरभाष नंबर 0177-2623407 तथा मोबाइल नंबर- 94180-80520 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

27 मार्च से प्रदेश में बंद रहेंगे शैक्षिणिक संस्थान

शिमला में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की है. मीटिंग में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से प्रदेश में 27 मार्च से 4 अप्रैल तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बाहरी कार्यक्रमों में 200 और आंतरिक कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत तक ही लोगों को शामिल करने का फैसला लिया गया है.

लघु फिल्म प्रतियोगिता में अंशुल की फिल्म 2050 को पहला स्थान, शिक्षा मंत्री ने किया पुरुस्कृत

शिमला के बचत भवन में ऑनलाइन मोबाइल शॉर्ट फिल्म निर्माण प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. हिम सिने सोसाइटी और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से कोरोना के दौरान घर पर बैठे युवाओं को अपने मोबाइल से ही लघु फिल्म बनाकर लघु फिल्म प्रतियोगिता में भाग लेने का एक सुनहरा अवसर दिया.

ये भी पढ़े:- भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन की दूसरी टनल का उद्घाटन, 145 मीटर है सुरंग की लंबाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.