शिमला:प्रदेश में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बजते ही जहां राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं, मतदाता भी वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं.
बुधवार को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का अंतिम दिन था. शिमला के बचत भवन में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए सुबह से ही लोगों की लम्बी कतारें लगी रही. भीड़ होने के कारण दूर दराज के क्षेत्रों से आये लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए घण्टों इंतजार करना पड़ा.
कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
वहीं, प्रशासन की नाक के नीचे ही कोरोना नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. लाइन में लगे लोग एक दूसरे के साथ सटे हुए नजर आए. मंगलवार को चुनावके लिए जारी एसओपी में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सावधानियां बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. बावजूद इसके डीसी ऑफिस में नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है.
मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने आए मोलकु रामने कहा कि वह सुबह सेलाइन में लगे हैं, लेकिन तीन घण्टे से अधिक का समय बीतजाने के बाद भी उनका नंबर नही आया. उन्हेंचार दिन पहले ही पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में नही है. वह पिछले कल भी नाम दर्ज करवाने के लिए आये थे,लेकिन अभी तक उनका नाम दर्ज नहीं हो सका है.
सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान
बता दें कि हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोगने शिमला जिले के चौपाल और टुटू ब्लॉक को छोड़कर सभी पंचायत प्रधानों के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार जिले में पंचायत प्रधानों के लिए 17, 19 और 21 जनवरी 2021 को सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा. 31 दिसंबर से पहले मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी.
मतदान के तुरंत बाद आएंगे नतीजे
23 जनवरी तक की चुनाव प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. चुनाव नतीजे मतदान के बाद वोटों की गिनती कर तुरंत घोषित किए जाएंगे. मतों की गिनती ग्राम पंचायत मुख्यालय में की जाएगी. वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.
बैलेट पेपर पहुंचे डीसी ऑफिस
चुनाव के लिए बैलट पेपर भी आज कड़ी सुरक्षा के बीच उपायुक्त कार्यालय पहुंच गए. कुछ दिन बाद इन्हें चुनाव केंद्रों के लिए भेजा जाएगा