शिमलाः करीब 11 महीने के बाद हिमाचल में एक बार फिर से जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज प्रदेश के 10 जिलों में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. यह जयराम सरकार का 22वां जनमंच कार्यक्रम है. जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति में अभी जनमंच कार्यक्रम तय नहीं किया गया है. कांगड़ा और मंडी में 15 दिन के भीतर 2-2 जनमंच कार्यक्रम होंगे.
कौन कहां सुनेगा जन समस्याएं
चंबा में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, हमीरपुर जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, सिरमौर जिला का जनमंच कार्यक्रम पावंटा साहिब के गोरखुवाला में आयोजित किया जाएगा. यहां विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.
-
हिमाचल की जनता का पसंदीदा कार्यक्रम "जनमंच" इस बार 14 फरवरी रविवार को दस जिलों में आयोजित होगा।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
संबंधित जिलों की जनता से आग्रह है कि जनमंच कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें और अपनी समस्याओं का निराकरण करवाएं।#जनमंच pic.twitter.com/TPnChixxAe
">हिमाचल की जनता का पसंदीदा कार्यक्रम "जनमंच" इस बार 14 फरवरी रविवार को दस जिलों में आयोजित होगा।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 13, 2021
संबंधित जिलों की जनता से आग्रह है कि जनमंच कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें और अपनी समस्याओं का निराकरण करवाएं।#जनमंच pic.twitter.com/TPnChixxAeहिमाचल की जनता का पसंदीदा कार्यक्रम "जनमंच" इस बार 14 फरवरी रविवार को दस जिलों में आयोजित होगा।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 13, 2021
संबंधित जिलों की जनता से आग्रह है कि जनमंच कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें और अपनी समस्याओं का निराकरण करवाएं।#जनमंच pic.twitter.com/TPnChixxAe
वहीं, सोलन के कंडाघाट में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिमला के करयाली में जनमंच की अध्यक्षता वित्त राज्य अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती करेंगे. कुल्लू के मनाली में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, बिलासपुर जिला के श्री नयनादेवी में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, मंडी के बल्ह में वन मंत्री राकेश पठानियां लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे. ऊना जिला का जनमंच चिंतपूर्णी में होगा, जहां खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग मौजूद रहेंगे.
'घरद्वार पर जनता की समस्याओं का समाधान'
जनमंच कार्यक्रम को लेकर सिएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट में लिखा है, 'जनता की समस्याओं का समाधान शीघ्र और घरद्वार पर ही हो, इस दृष्टि से हमारी सरकार ने "जनमंच" कार्यक्रम शुरू किया है. जनमंच को अपार सफलताएं प्राप्त हुई हैं जिसके फलस्वरूप प्रदेशवासियों का यह कार्यक्रम काफी पसंदीदा बन चुका है.'
-
जनता की समस्याओं का समाधान शीघ्र और घरद्वार पर ही हो, इस दृष्टि से हमारी सरकार ने "जनमंच" कार्यक्रम शुरू किया है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनमंच को अपार सफलताएं प्राप्त हुई हैं जिसके फलस्वरूप प्रदेशवासियों का यह कार्यक्रम काफी पसंदीदा बन चुका है।
जनमंच कार्यक्रम की एक झलक आप भी देखें।#जनमंच pic.twitter.com/Kf7L6JN3VW
">जनता की समस्याओं का समाधान शीघ्र और घरद्वार पर ही हो, इस दृष्टि से हमारी सरकार ने "जनमंच" कार्यक्रम शुरू किया है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 13, 2021
जनमंच को अपार सफलताएं प्राप्त हुई हैं जिसके फलस्वरूप प्रदेशवासियों का यह कार्यक्रम काफी पसंदीदा बन चुका है।
जनमंच कार्यक्रम की एक झलक आप भी देखें।#जनमंच pic.twitter.com/Kf7L6JN3VWजनता की समस्याओं का समाधान शीघ्र और घरद्वार पर ही हो, इस दृष्टि से हमारी सरकार ने "जनमंच" कार्यक्रम शुरू किया है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 13, 2021
जनमंच को अपार सफलताएं प्राप्त हुई हैं जिसके फलस्वरूप प्रदेशवासियों का यह कार्यक्रम काफी पसंदीदा बन चुका है।
जनमंच कार्यक्रम की एक झलक आप भी देखें।#जनमंच pic.twitter.com/Kf7L6JN3VW
इन 2 जिलों में नहीं होगा जनमंच
किन्नौर और लाहौल-स्पीति में जनमंच कार्यक्रम नहीं होगा. जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति में अभी जनमंच कार्यक्रम तय नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 6.5 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी
ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन स्पेशल: विदेशी मेम का अमर प्रेम, पति के बगल में दफन होने के लिए किया 38 साल का इंतजार