ETV Bharat / state

LIVE BREAKING: सरकार ने तीन HPS अधिकारियों के किए तबादले, पुनीत रघु बने कांगड़ा के निए ASP - हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर

today-big-breaking-19-july-2021
फोटो.
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Jul 19, 2021, 10:08 PM IST

22:07 July 19

हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन HPS अधिकारियों के तबादले किए हैं. 2008 बैच के HPS अधिकारी  पुनीत रघु का तबादला कांगड़ा ASP के तौर पर किया गया है. वहीं, कांगड़ा जिले में पीटीसी डरोह में मदन लाल को धर्मशाला में होमगार्ड कमांडेंट नियुक्त किया गया है. जबकि, होमगार्ड की 9वीं बटालियन धर्मशाला में कमांडेंट के पद पर तैनात मेजर (रिटायर्ड) विकास सकलानी का तबादला होमगार्ड मुख्यालय में इसी पद पर किया है. इस मामले में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

20:33 July 19

परीक्षा फॉर्म न भरने वाले विद्यार्थी भी दे पाएंगे परीक्षा, HPTU ने दी राहत

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म न भर पाने वाले विद्यार्थियों को राहत दी है. तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि जो विद्यार्थी  किसी कारणवश अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, ऐसे विद्या‌र्थी अपने संबधित परीक्षा केंद्र में 21 जुलाई को शाम चार बजे तक अपनी प्रमाणिक ई-मेल और मोबाइल नंबर लिखवा कर परीक्षा में बैठ सकते हैं. तकनीकी विवि ऐसे विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क लेट फीस सहित बाद में लेगा.  उन्होंने ऐसे सभी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र अधीक्षक के साथ संपर्क करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन की जीरो वेस्टेज पर PM मोदी ने की हिमाचल की सराहना: CM जयराम

18:18 July 19

Tokyo Olympics में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाड़ियों को सीएम जयराम ने दी शुभकामनाएं

भारत के खिलाड़ी ओलंपिक खेलों के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं. ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंचे सभी खिलाड़ियों को सीएम जयराम ठाकुर ने शुभकामनाएं दी हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया है, 'Tokyo Olympics में हिस्सा लेने पहुंचे सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हर्ष का विषय है कि हिमाचल के आशीष चौधरी भी इस ओलंपिक दल का हिस्सा हैं. मुझे विश्वास है कि हिमाचल के बेटे आशीष अवश्य विजयी होंगे और देश का नाम रोशन करेंगे व हिमाचल को नई पहचान दिलाएंगे.'

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लौटे CM जयराम ठाकुर, PM से क्या हुई बातचीत? पढ़ें पूरी खबर

11:39 July 19

चंबा में भरमौर NH पर दुनाली में भूस्खलन की जद में आकर रावी नदी में गिरी कार

चंबा: पठानकोट-भरमौर नेशनल हाई-वे पर सोमवार की सुबह दुनाली के पास एक कार भूस्खलन की जद में आकर रावी नदी में जा गिरी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति नदी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए. बहरहाल महिला का शव रावी नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

22:07 July 19

हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन HPS अधिकारियों के तबादले किए हैं. 2008 बैच के HPS अधिकारी  पुनीत रघु का तबादला कांगड़ा ASP के तौर पर किया गया है. वहीं, कांगड़ा जिले में पीटीसी डरोह में मदन लाल को धर्मशाला में होमगार्ड कमांडेंट नियुक्त किया गया है. जबकि, होमगार्ड की 9वीं बटालियन धर्मशाला में कमांडेंट के पद पर तैनात मेजर (रिटायर्ड) विकास सकलानी का तबादला होमगार्ड मुख्यालय में इसी पद पर किया है. इस मामले में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

20:33 July 19

परीक्षा फॉर्म न भरने वाले विद्यार्थी भी दे पाएंगे परीक्षा, HPTU ने दी राहत

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म न भर पाने वाले विद्यार्थियों को राहत दी है. तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि जो विद्यार्थी  किसी कारणवश अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, ऐसे विद्या‌र्थी अपने संबधित परीक्षा केंद्र में 21 जुलाई को शाम चार बजे तक अपनी प्रमाणिक ई-मेल और मोबाइल नंबर लिखवा कर परीक्षा में बैठ सकते हैं. तकनीकी विवि ऐसे विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क लेट फीस सहित बाद में लेगा.  उन्होंने ऐसे सभी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र अधीक्षक के साथ संपर्क करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन की जीरो वेस्टेज पर PM मोदी ने की हिमाचल की सराहना: CM जयराम

18:18 July 19

Tokyo Olympics में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाड़ियों को सीएम जयराम ने दी शुभकामनाएं

भारत के खिलाड़ी ओलंपिक खेलों के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं. ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंचे सभी खिलाड़ियों को सीएम जयराम ठाकुर ने शुभकामनाएं दी हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया है, 'Tokyo Olympics में हिस्सा लेने पहुंचे सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हर्ष का विषय है कि हिमाचल के आशीष चौधरी भी इस ओलंपिक दल का हिस्सा हैं. मुझे विश्वास है कि हिमाचल के बेटे आशीष अवश्य विजयी होंगे और देश का नाम रोशन करेंगे व हिमाचल को नई पहचान दिलाएंगे.'

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लौटे CM जयराम ठाकुर, PM से क्या हुई बातचीत? पढ़ें पूरी खबर

11:39 July 19

चंबा में भरमौर NH पर दुनाली में भूस्खलन की जद में आकर रावी नदी में गिरी कार

चंबा: पठानकोट-भरमौर नेशनल हाई-वे पर सोमवार की सुबह दुनाली के पास एक कार भूस्खलन की जद में आकर रावी नदी में जा गिरी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति नदी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए. बहरहाल महिला का शव रावी नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.