शिमला: हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को एक दिन में 63 लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को कोरोना के 4,937 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 40,008 है.
4,937 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,50,673 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,08,503 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.
3,817 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
4,937 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 45 हजार 736 पर जा पहुंचा है. गुरुवार को 3,817 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,118 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 8 हजार 503 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 31 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 16,96,695 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 16,96,695 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 15,40,650 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5,372 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
आज किस जिले में कितने मामले
जिला | मामले |
बिलासपुर | 321 |
चंबा | 375 |
हमीरपुर | 327 |
कांगड़ा | 1277 |
किन्नौर | 33 |
कुल्लू | 86 |
लाहौल और स्पीति | 30 |
मंडी | 357 |
शिमला | 632 |
सिरमौर | 505 |
सोलन | 694 |
उना | 300 |
कुल | 4,937 |
बता दें कि गुरुवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 1277 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 30 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. ऊना जिले में 16 और कांगड़ा जिले में 15 संक्रमितों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू में कम हुआ अंडा-चिकन व्यापार, कामगारों को वेतन देना भी हुआ मुश्किल
ये भी पढ़ें: सफाई कर्मियों को 2 हजार रुपये प्रतिमाह देगी सरकार, शहरी निकायों के कर्मियों को मिलेगा लाभ