रामपुर: जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में गानवी के परो मोड़ पर एक बोलेरो केंपर दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मृतकों की पहचान सुनिल निवासी झारखंड, भूदेव निवासी झारखंड और निशांत निवासी गानवी तहसील रामपुर के रूप में हुई है. घायल धर्मपाल निवासी रामपुर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार बोलेरो केंपर नंबर एचपी 6ए- 0710 में सवार चार लोग गानवी से ज्यूरी की ओर आ रहे थे. इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम करवाया . वहीं, तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर ने बताया कि मरने वालों को 10 -10 हजार और घायल को 5 हजार रूपए को राहत राशि दी गई है.
ये भी पढ़ें: शिमला के धामी में खेला गया 'खूनी' खेल, लोगों ने जमकर बरसाए एक-दूसरे पर पत्थर