शिमला: हिमाचल में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, मंगलवार को 6 लोगों की कोरोना महामारी की वजह से मौत हो चुकी है. इन 6 मौतों से प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 336 पहुंच गई है. प्रदेश में वर्तमान में 2949 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ये 6 मौतें आईजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हुई हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 336 लोगों की मौतें हो चुकी है.
प्रदेश में कोरोना के मंगलवार शाम तक 67 नए मामले सामने आए हैं. चंबा में 3, कांगड़ा में 5, मंडी में 30, शिमला में 25, सिरमौर और ऊना में कोरोना के दो-दो नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 22665 पहुंच गया है. वर्तमान में 2949 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है.
वहीं, 19349 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. 25 मरीज ऐसे है, जो कि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें- एसएमसी शिक्षकों को सेवाविस्तार के साथ मिलेगा लंबित वेतन, सरकार ने जारी किए आदेश